Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में BJP ने किया 'पावर बैलेंस', शिंदे और अजित का नंबर 2 वाला झगड़ा ही खत्म!

Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. यहां पर अजित पवार और एकनाथ शिंदे के बीच नंबर 2 की पोजीशन के लिए होड़ मची हुई थी, लेकिन भाजपा ने चतुराई से ये किस्सा ही खत्म कर दिया है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Dec 22, 2024, 12:13 PM IST
  • अजित पवार को वित्त मंत्रालय
  • शिंदे को मिले दो जरूरी विभाग
Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में BJP ने किया 'पावर बैलेंस', शिंदे और अजित का नंबर 2 वाला झगड़ा ही खत्म!

नई दिल्ली: Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में मंत्रियों को विभाग बांटे जा चुके हैं. सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय अपने पास ही रखा है. शिवसेना नेता और पूर्व CM एकनाथ शिंदे ये मंत्रालय चाहते थे, लेकिन उन्हें नहीं मिल पाया. फडणवीस ने अपने पास ऊर्जा और कानून विभाग भी रखा है. मंत्रिमंडल में किसको क्या मिला, कौन दूसरे नंबर की पोजीशन पर है, चलिए जानते हैं...

एकनाथ शिंदे को क्या मिला?
डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग (PWD) दिया गया है. वे गृह मंत्रालय की मांग कर रहे थे. लेकिन भाजपा इसके लिए सहमत नहीं हुई. शिंदे ने राजस्व विभाग की डिमांड भी रखी थी, लेकिन भाजपा ने ये भी पूरी नहीं की. लिहाजा, शिंदे को दो महत्वपूर्ण मंत्रालयों के बिना ही संतुष्टि करनी पड़ी.

अजित पवार को क्या मिला?
अजित पवार को एक बार फिर वित्त मंत्रालय मिला है. अजित के पास पिछली सरकार में भी यही मंत्रालय था. उन्होंने इसे रिटेन कर लिया है. हालांकि, अजित पवार ने इस बार सरकार में नंबर 2 बनने के लिए भी प्रयास किए थे. लेकिन विभागों के बंटवारे से पता चलता है कि वे शिंदे से ज्यादा पावरफुल नहीं हो पाए हैं. .

भाजपा ने कर दी पावर बैलेंसिंग
दरअसल, राज्य में गृह विभाग के बाद वित्त विभाग को मजबूत माना जाता है. लेकिन PWD और शहरी विकास मंत्रालय एकनाथ शिंदे को देकर भाजपा ने उनका पलड़ा अजित पवार के बराबर कर दिया है. भाजपा ने विभागों के बंटवारे में ये ध्यान रखा है कि एकनाथ शिंदे भी हद से ज्यादा पावरफुल न हो जाएं. दोनों गुटों के बीच पावर बैलेंसिंग की गई है. गौरतलब है कि इसी 15 दिसंबर को महायुति के 39 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें भाजपा के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और NCP अजित पवार गुट के 9 मंत्री शामिल थे.

ये भी पढ़ें- SpaDeX Mission: स्पैडेक्स मिशन के लिए लॉन्चिंग पैड पहुंचा रॉकेट, जानें इस मिशन का मकसद और भारत को क्या फायदा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़