नई दिल्ली: BJP Changes in 2025: नया साल शुरू होने वाला है. घुम्म्कड़ किस्म के लोग ट्रिप प्लान करने लगे होंगे. कॉर्पोरेट जंकी ऑफिस पार्टी पर विचार कर रहे होंगे. लेकिन नया साल तो सियासतदानों के लिए भी अहम है. कई नेताओं की नए साल के नाम से बांछे खिल रही हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस साल में कइयों का लक चमकने वाला है. साल 2025 में कमोबेश हर पार्टी में कुछ-कुछ बदलाव होने हैं. लेकिन बड़े बदलाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) में होंगे. चलिए, जानते हैं कि 2025 में भाजपा में कौनसे बड़े बदलाव होने वाले हैं.
15 जनवरी के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन
भाजपा में सबसे बड़ा बदलाव तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर होगा. वर्तमान में जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है. भाजपा की यह नीति है कि कोई भी नेता, सत्ता या संगठन में से एक पद पा सकता है. लिहाजा, नड्डा की जगह नए अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है. 15 जनवरी के बाद भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा. इसके लिए धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और वसुंधरा राजे का नाम चर्चा में है.
बदले जा सकते हैं संगठन महासचिव
भाजपा में संगठन महासचिव का पद बेहद अहम माना जाता है. इसे यूं भी समझ सकते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद पार्टी में संगठन महासचिव सबसे अधिक ताकतवर माना जाता है. फिलहाल बीएल संतोष केंद्र में भाजपा के संगठन महासचिव हैं. उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है. अब पार्टी नए साल में नए संगठन महासचिव की नियुक्ति कर सकती है. भाजपा में संगठन महासचिव को संगठन महामंत्री भी कहा जाता है. केंद्र और प्रदेश में संगठन महामंत्री RSS के द्वारा भेजे जाते हैं. ये RSS और भाजपा में समन्वय का काम करते हैं. भाजपा में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री RSS का वरिष्ठ प्रचारक होता है.
इन राज्यों को मिलेंगे नए प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश: यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी लोकसभा चुनाव हार गए. इसके बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. अब नए साल में पार्टी उनकी जगह किसी दूसरे नेता को सूबे की जिम्मेदारी सौंप सकती है. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, बाबूराम निषाद, धर्मपाल सिंह, विजय सोनकर और गोविंद नारायण शुक्ल का नाम है.
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले फडणवीस सरकार में राजस्व मंत्री बन गए हैं. अब यहां पर पार्टी को नए अध्यक्ष की नियुक्ति करनी होगी. इसके लिए रवींद्र दत्तात्रेय चव्हाण का नाम रेस में सबसे आगे माना जा रहा है.
झारखंड: भाजपा की झारखंड के विधानसभा चुनाव में करारी हार हुई है. इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा यहां पर ऐसे नेता को जिम्मेदारी सौंप सकती है, जो आदिवासी बेल्ट पर पकड़ रखता हो.
गुजरात: भाजपा ने गुजरात के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीआर पाटिल को केंद्र में मंत्री बना दिया है. अब यहां पर भी नए अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है. भाजपा देवुसिंह चौहाण, जगदीश पंचाल या पूर्णेश मोदी में से किसी को जिम्मेदारी दे सकती है
मध्यप्रदेश: वीडी शर्मा का बतौर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल पूरा हो चुका है. यहां पर पार्टी वीडी शर्मा का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाती है तो जातीय समीकरण को साधते हुए नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है. रेस में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में BJP ने किया 'पावर बैलेंस', शिंदे और अजित का नंबर 2 वाला झगड़ा ही खत्म!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.