Ganesh Chaturthi 2022: अपनों को इन संदेशों के जरिए दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के खास पर्व पर अपने दोस्त, रिश्तेदारों, चाहने वालों को ये कोट्स, शुभकामना मैसेज, इमेज भेजकर आप बधाई दे सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2022, 08:35 PM IST
  • गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में 31 अगस्त से शुरू होगा
  • गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है
Ganesh Chaturthi 2022: अपनों को इन संदेशों के जरिए दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में 31 अगस्त से शुरू होगा. गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान भगवान गणेश की पूर्जा अर्चना की जाती है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम के लिए भगवान गणेश को पहले पूजा जाता है. भगवान गणपति को विघ्नहर्ता कहा जाता है, किसी भी पूजा का प्रारम्भ उनके नाम के साथ ही किया जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार भगवान गणेश का जन्म भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. 

गणेश चतुर्थी के खास पर्व पर अपने दोस्त, रिश्तेदारों, चाहने वालों को ये कोट्स, शुभकामना मैसेज, इमेज भेजकर आप बधाई दे सकते हैं.

1. गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी आता है गणपति बाप्पा के द्वार,
उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
Happy Ganesh Chaturthi 2022

2. भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम...
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आए कोई गम...
Happy Ganesh Chaturthi 2022

3. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है...
Happy Ganesh Chaturthi 2022

4. सुख मिले समृद्धि मिले,
मिले खुशी अपार, 
आपका जीवन सफल हो, 
जब आएं गणेश आपके द्वार... 
Happy Ganesh Chaturthi 2022

5. आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी  
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी  
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी 
Happy Ganesh Chaturthi 2022

6. जीवन में सदा बनी रहे शांति, 
भगवान गणेश लाये खुशियों की क्रांति, 
आपके जीवन में ना रहे किसी प्रकार की कोई भ्रांति 
Happy Ganesh Chaturthi 2022

7. जीवन सुंदर सुखद है बन जाता  
जब कोई गणेश का हो जाता  
दुख दरिद्र निकट ना आता  
जब गणेश नाम का जाप है करता...
Happy Ganesh Chaturthi 2022

8. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी...
Happy Ganesh Chaturthi 2022

ये भी पढे़ं- Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी की पूजा में भूलकर भी न चढ़ाएं तुलसी, जानिए क्यों है वर्जित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़