नई दिल्लीः Father's Day Wishes 2024: हर साल 16 जून को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन बच्चों का अपने पिता के प्रति प्यार समर्पित करने के लिए बेहद खास है. वैसे तो हमारे जीवन में दुनिया का हर एक रिश्ता अपना अलग महत्व रखता है लेकिन मां और पिता का रिश्ता दुनिया के हर रिश्तों में सबसे अनमोल है. इस रिश्ते में एक तरह गुस्सा भी भरपूर है, तो दूसरी ओर प्यार भी बेशुमार है.
फादर्स डे चुनिंदा शायरियां
अगर आप भी फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के दिलों पर अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए फादर्स डे पर कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए हैं, जिनके माध्यम से आप अपनी भावनाओं को आसानी से अपने पापा के पास पहुंचा सकते हैं. आइए जानते हैं फादर्स डे पर कुछ टॉप शायरी के बारे में.
1. चुपके से एक दिन रख आऊं,
दुनिया की सुभ खुशियां उनके सिरहाने में,
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में.
Happy Father's Day
2. अपने कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया.
हैप्पी फादर्स डे मेरे पापा
3. पिता जमीर हैं
पिता जागीर हैं,
और जिसके पास ये चीज है
वह दुनिया में सबसे अमीर है.
Happy Father's Day
4. पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं.
हैप्पी फादर्स डे
5. मेरी पहचान है आपसे पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
हैप्पी फादर्स डे
6. मैंने पापा के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया,
जब जरूरत हुई, पापा को हमेशा साथ पाया.
हैप्पी फादर्स डे
7. मुझे रख दिया छांव में,
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता,
अपने पिता के रूप में.
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा
8. अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे सही राह दिखाना पापा,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.
हैप्पी फादर्स डे
9. दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है.
हैप्पी फादर्स डे
10. जिंदगी जीने का मजा तो,
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा,
हमारी कमाई से तो जरूरते भी पूरा नहीं होती.
हैप्पी फादर्स डे
ये भी पढ़ेंः Indian Railways: दिल्ली से पटना मात्र 3 घंटे में, शुरू होने जा रही है ये 'तूफानी' ट्रेन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.