नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 68 दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम या रात को बहुत हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का अनुमान जताया है.
कैसे रहेगा दिल्ली में मौसम
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक यानी 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा यानी 26.8 डिग्री सेल्सियस था.
मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में बारिश
वहीं मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में रविवार को स्थानीय स्तर पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं. क्षेत्र में लगभग तीन सप्ताह के अंतराल के बाद बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, इस अवधि में भीषण गर्मी की वजह से स्थानीय स्तर पर बारिश होना एक सामान्य घटना है. अगस्त के पहले सप्ताह के बाद मुंबई में बारिश नहीं हुई थी.
पश्चिमी उपनगरों का प्रतिनिधित्व करने वाली सांताक्रूज वेधशाला में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े पांच बजे के बीच केवल 13.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. अधिकारी ने कहा, ‘‘जब दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर होता है तो भीषण गर्मी से ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है और कुछ इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश होती है.’’
जम्मू में भारी बारिश के कारण भूस्खलन
उधर, जम्मू में रातभर बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कई जगहों पर हुए भूस्खलन की वजह से 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि कैफेटेरिया और मेहद पर पहाड़ों से पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण यातायात रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली, जयराम रमेश ने बताया क्या है रैली का मकसद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.