अंग्रेज खिलाड़ी ने IPL को दिया सफलता का श्रेय, कहा- कुछ लोगों को नहीं मालूम इसकी कीमत

32 वर्षीय बेयरस्टो ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इंग्लैंड की पांच विकेट की जीत के हीरो थे, क्योंकि बल्लेबाज ने 92 गेंदों में टी20 शैली में 136 रनों की पारी खेलकर टीम को श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त लेने में मदद की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 17, 2022, 04:09 PM IST
  • कुछ लोग नहीं जानते IPL की कीमत
  • 92 गेंदों पर खेली 136 रनों की पारी
अंग्रेज खिलाड़ी ने IPL को दिया सफलता का श्रेय, कहा- कुछ लोगों को नहीं मालूम इसकी कीमत

नई दिल्ली: इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बड़ी तारीफ करते हुए कहा कि लीग ने टेस्ट क्रिकेट में उन्हें बड़ी पारी खेलने के लिए प्रेरित किया. 

92 गेंदों पर खेली 136 रनों की पारी

32 वर्षीय बेयरस्टो ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इंग्लैंड की पांच विकेट की जीत के हीरो थे, क्योंकि बल्लेबाज ने 92 गेंदों में टी20 शैली में 136 रनों की पारी खेलकर टीम को श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त लेने में मदद की.

नॉटिंघम टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड ने 299 रनों का पीछा करते हुए लगभग 148 के स्ट्राइक रेट से स्कोर करते हुए सात छक्के और 14 चौके लगाए. 

इस सीजन में इंग्लैंड की 2019 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य बेयरस्टो को पंजाब किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा और 11 मैचों में 145 के स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए थे.  

कुछ लोग नहीं जानते IPL की कीमत

यॉर्कशायरमैन ने कहा कि आईपीएल ने उनके टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर तैयारी प्रदान की. कई लोग आलोचना करते हैं लेकिन इसकी कीमत नहीं जानते. 

बेयरस्टो के हवाले से कहा कि कई लोग कह रहे थे कि मुझे आईपीएल में नहीं होना चाहिए और काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए. 

बेयरस्टो ने कहा कि लेकिन आप आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे होते हैं और उसी गति से शानदार खेल दिखाना होता है.

ये भी पढ़ें- 'लोग मेरी बॉलिंग का सीक्रेट जानना चाहते हैं', टीम इंडिया के उभरते सितारे का बयान, मैं ये काम नहीं कर सकता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़