नई दिल्ली Weather Update 30 October: पांच दिनों वाली दिवाली उत्सव की शुरुआत हो चुकी हैं लेकिन दिल्ली से गर्मी जाने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार 29 अक्टूबर को दिल्ली का तापमान 35 डिग्री था. वहीं पहाड़ों में मौसम बदलना शूरू हो गया है. उत्तराखांड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की-हल्की ठंडा पड़ना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पाहड़ों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. आइए जानते हैं आज देशभर का मौसम कैसा होने वाला है.
कैसा रहेगा दिल्ली-नोएडा का मौसम
दिल्ली-NCR में मौसम का बदलता रुख नहीं दिख रहा है. जिस वजह से दिल्ली का तापमान बढ़ गया है. ठंड के यूटर्न लेने की वजह से दिल्ली के लोग रात में अब भी AC यूज कर रहे हैं, वहीं दिन के समय पंखा जरूर चलता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिवाली की रात मौसम अपना रूख बदल सकती है. दिल्ली का तापमान गिरकर 20 डिग्री तक जा सकता है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
एक तरफ जहां दिल्ली-नोएडा में गर्मी का मौसम है वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है. प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. बारिश होने के बाद ठंड बढ़ सकती है. लेकिन यूपी के कुछ जिलों में गर्मी रहेगा.
पहाड़ों पर होगी बारिश
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के पहाड़ी हिस्से में ठंड बढ़ने लग गई है, वहीं कुछ जगह पर बर्फबारी होने की संभवाना है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. चमोली, बागेश्वेर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.