मोमोज खाने से महिला की मौत, बिहार के लड़कों ने हैदराबाद में लगाए थे 'Delhi Momos', मचा हड़कंप

Hyderabad Woman dies: मृतक महिला 33 वर्षीय रेशमा बेगम के परिवार में एक सदस्य ने बताया कि वह और उनकी 12 और 14 वर्षीय बेटियों ने शुक्रवार को खैरताबाद में एक रेहड़ी वाले से मोमोज खाए थे. जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Oct 30, 2024, 02:10 PM IST
  • महिला और अन्य लोगों ने 'दिल्ली मोमोज' खाए थे
  • 12 और 14 वर्षीय बेटियों ने भी खाए मोमोज
मोमोज खाने से महिला की मौत, बिहार के लड़कों ने हैदराबाद में लगाए थे 'Delhi Momos', मचा हड़कंप

Delhi Momos: हैदराबाद में सड़क किनारे एक दुकान पर मोमो खाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि शहर में एक अन्य स्थान पर मोमो खाने से 15 अन्य लोग बीमार हो गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों ने एक ही विक्रेता द्वारा तैयार किए गए मोमो खाए थे. यह बात पिछले सप्ताह बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत की है, जहां एक जगह से तैयार अलग-अलग स्थानों पर बेचे गए थे और उन्हें खाने से लोगों की तबीयत खराब हो गई.

मृतक महिला 33 वर्षीय रेशमा बेगम के परिवार की सदस्य ने बताया कि शुक्रवार को वह और उनकी 12 और 14 वर्षीय बेटियों ने खैरताबाद में एक रेहड़ी वाले से मोमोज खाए थे. इसके तुरंत बाद उन्हें दस्त, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. रविवार सुबह रेशमा की मौत हो गई और उनकी बेटियों का इलाज चल रहा है. रेशमा बेगम सिंगल मदर थीं.

एक स्थानीय व्यक्ति ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि मोमो खाने के एक घंटे बाद महिला में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि महिला की मौत सोमवार सुबह 8.30 बजे हुई.

बिहार से आकर लगाए दिल्ली मोमोज
रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला और अन्य लोगों ने 'दिल्ली मोमोज' ( 'Delhi Momos') नामक एक फूड स्टॉल से मोमो खाया था. चिंतल बस्ती में स्थित यह स्टॉल करीब तीन महीने पहले बिहार से आए छह लोगों ने लगाया था. पुलिस के अनुसार, स्टॉल चलाने वालों को हिरासत में ले लिया गया है. महिला के शव को दफना दिया गया है और उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाना बाकी है.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस की मदद से रेहड़ी-पटरी वाले का पता लगाया और पाया कि यह प्रतिष्ठान बिना लाइसेंस के चल रहा था. अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेज दिया है और विक्रेता के व्यवसाय संचालन को रोकने के आदेश जारी किए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएचएमसी के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की जांच करने के लिए बंजारा हिल्स पुलिस को एक पत्र भी लिखा है.

बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर राम बाबू ने बताया, 'हमें कल शिकायत मिली कि रेशमा बेगम (33) की मौत हो गई और 15 अन्य लोग अलग-अलग जगहों पर एक ही विक्रेता से मोमो खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- Diwali Gift: दिवाली पर लोगों को मिलेगा फ्री सिलेंडर, जानें आवेदन करने का तरीका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़