Diwali Gift: दिवाली पर लोगों को मिलेगा फ्री सिलेंडर, जानें आवेदन करने का तरीका

Diwali Gift: दिवाली के खास मौके पर सरकार ने लोगों फ्री गैस सिलेंडर देने फैसला किया है. आइए जानते हैं फ्री के सिलेंडर के लिए आवेदन कैसे करना है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 30, 2024, 11:13 AM IST
  • दिवाली पर मिलेगा फ्री सिलेंडर
  • कैसे करें सिलेंडर के लिए आवेदन
 Diwali Gift: दिवाली पर लोगों को मिलेगा फ्री सिलेंडर, जानें आवेदन करने का तरीका

नई दिल्ली: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. दिवाली के मौके पर लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को दिवाली गिफ्ट देते हैं. वहीं सरकार भी लोगों को दिवाली का गिफ्ट दे रही हैं. इस दिवाली सरकार ने लोगों को फ्री गैस सिलेंडर दे रही है. आइए जानते हैं फ्री के सिलेंडर के लिए आवेदन कैसे करना है. 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 
गरीब वर्गों को सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के लाभार्थी को फ्री गैस सिलेंडर मिल रहा है. वर्तमान को इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के निवासी को मिल रहा है. सरकार ने दिवाली पर लोगों को आर्थिक लाभ देने के लिए फ्री गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. 

कैसे पाएं फ्री का सिलेंडर 
अगर फ्री सिलेंडर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का कनेक्शन होना चाहिए. इसके अलावा आपका आधार कार्ड एलपीजी कनेक्शन से लिंक होना चाहिए. साथ ही गैस एजेंसी से ई-केवाईसी होना चाहिए. अगर आपने यह काम अभी तक नहीं किया तो करवा लें. उज्जवला योजना के लाभार्थी को पहले सिलेंडर के लिए पैसे देने होंगे फिर 3 से 4 दिन के अंदर बैंक अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे. 

कैसे करें आवेदन 
सबसे पहले अपने नजदीक के गैस एजेंसी जाना है. 

इसके बाद जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन पक्का करवाना होगा 

इसके बाद आपको अपना गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा और ई-केवाईसी करवाना होगा. 

कौन से डॉक्यूमेंट है जरूरी 
सरकार को फ्री सिलेंडर के गिफ्ट को पाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड के साथ इनकम सर्टिफिकेट और गैस कनेक्शन की कॉपी साथ ले जाए. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़