SRH vs RR: जीत के बाद इस खिलाड़ी के मुरीद हुए सैमसन, बताया कैसे युवाओं को हो रहा है फायदा

Sanju Samson, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया और पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 3, 2023, 04:08 PM IST
  • जीत के बाद इस खिलाड़ी के फैन हुए सैमसन
  • युवाओं पर छोड़ रहे हैं काफी असर
SRH vs RR: जीत के बाद इस खिलाड़ी के मुरीद हुए सैमसन, बताया कैसे युवाओं को हो रहा है फायदा

Sanju Samson, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया और पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान रॉयल्स के लिये पहले बटलर, जायसवाल और सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं पर गेंदबाजी में चहल और बोल्ट के तूफान में हैदराबाद की कमर टूट गई.

जीत के बाद इस खिलाड़ी के फैन हुए सैमसन

जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि इंग्लैंड की टी20 विश्व कप विजेता कप्तान जोस बटलर की बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उनकी मौजूदगी भी टीम के युवाओं पर सकारात्मक असर डाल रही है.

सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘उनकी मौजूदगी ही टीम पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल रही है. आप देख सकते हो कि यशस्वी जायसवाल इस सत्र में किस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसका असर आप युवाओं पर देख सकते हो और उनकी भूमिका भी हर किसी की तरह महत्वपूर्ण है.’

काफी मजाकिया हैं जोस बटलर

सैमसन ने कहा कि बटलर जिस तरह से गंभीर दिखते हैं, वह ऐसे हैं नहीं बल्कि वह मस्ती मजाक करने वाले खिलाड़ी हैं.

उन्होंने कहा, ‘वह थोड़ा गंभीर दिखते हैं लेकिन वह काफी मस्ती मजाक करने वाले खिलाडी हैं, वह ड्रेसिंग रूम और टीम बस में भी यही करते रहते हैं. वह लोगों से बात करना पसंद करते हैं और लोग उनसे काफी कुछ सीख रहे हैं.'

युवाओं पर छोड़ रहे हैं काफी असर

सैमसन ने आगे बात करते हुए कहा कि बटलर का प्रभाव हमारी टीम के युवा खिलाड़ियों पर पड़ रहा है जो कि उनसे काफी कुछ सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम के काफी युवा जैसे यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल घरेलू सत्र में मजबूत प्रदर्शन की बदौलत काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. आज यशस्वी जायसवाल ने जिस तरहे से बल्लेबाजी की, आप उससे अंदाजा लगा सकते हो. निश्चित रूप से उसने अच्छी शुरूआत की और उसके लिए सत्र शानदार होगा.’

इसे भी पढ़ें- गैस की आंच पर सीधे रोटी पकाने से होता है कैंसर! जानें क्या कहती है स्टडी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़