नई दिल्ली: पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले पर भारत की भी कड़ी नजर. इस मैच का विजेता टीम इंडिया से 4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेगी. भारत अपने पहले दोनों मैच जीतकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है.
आवेश खान को प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने आवेश खान की आलोचना की है. उन्होंने प्लेइंग 11 में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े किए हैं. रोहन गावस्कर का कहना है कि आवेश खान भारतीय टीम की अंतिम 11 में खेलने लायक नहीं हैं. चयनकर्ताओं को उन्हें टी20 वर्ल्डकप में टीम में शामिल करने के फैसले को बदलना चाहिए.
रोहन गावस्कर ने कहा कि टी20 वर्ल्डकप के स्क्वाड में आवेश खान को शामिल करने लायक प्रदर्शन उनकी तरफ से नहीं हुआ है. आवेश खान ने पूर्व में क्या किया, मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता लेकिन उन्होंने हाल फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें भुवनेश्वर और बुमराह के साथ टीम में जगह दी जाए.
हांगकांग के खिलाफ खर्चीले साबित हुए आवेश
आवेश खान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया था. हांगकांग के खिलाफ मैच में तो उन्होंने 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. आवेश खानका ये खराब प्रदर्शन आने वाले मैचों में टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के स्क्वाड में तीन तेज गेंदबाजों को ही शामिल किया गया है, इसमें आवेश खान का नाम भी शामिल है. लेकिन आवेश खान इस बड़े मौके को बर्बाद करते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले भारत को आगामी मैच से पहले बड़ा झटका लगा. स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह पर अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली. एशिया कप के दूसरे मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगाए थे, जवाब में हांगकांग सिर्फ 152 रन ही बनाई पाई थी. टीम इंडिया ने ये मैच 40 रनों से जीत लिया था.
ये भी पढ़ें- सामने आया नीरज चोपड़ा के भाले और BCCI का स्पेशल कनेक्शन, किया गया था पीएम को गिफ्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.