नई दिल्ली: India and Bangladesh Relations: भारत और बांग्लादेश के बीच हालात नाजुक होते जा रहे हैं. हसीना सरकार हटने के बाद और मुहम्मद यूनुस के आने के बाद दोनों देशों में तनाव बन गया है. अब पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा है कि बांग्लादेश की सरकार योजनाबद्ध तरीके से भारत से युद्ध कराने का प्रयास कर रही है. बता दें कि भारती और बांग्लादेश के बीच कांटे की बाड़ को लेकर भी विवाद चल रहा है.
ममता सरकार के मंत्री ने और क्या-क्या कहा?
ममता बनर्जी सरकार में मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा, 'बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार अच्छी स्थिति में नहीं है. यूनुस बांग्लादेश के लोगों का भरोसा खो रहे हैं. वे लोगों को बहकाने के लिए चरमपंथियों के जरिये उत्तेजना फैलाने की साजिश कर रहे हैं.' बांग्लादेश की सीमा पर भारत कांटेदार तार लगा रहा है, इस मसले पर चट्टोपाध्याय ने कहा- हम अपनी धरती पर कुछ भी कर सकते हैं
चीन और पाकिस्तान की तरफ बड़ा इशारा
बांग्लादेश की आक्रमकता को देखते हुए ममता सरकार के मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश को कुछ पड़ोसी देश सहयोग कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मंत्री चट्टोपाध्याय का इशारा पाकिस्तान और चीन की तरफ था. उन्होंने बांग्लादेश के मामले पर भारत सरकार से सकारात्मक कदम उठाने के लिए कहा. साथ ही कहा कि देश की मोदी सरकार बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत की जनता को भ्रमित कर रही है.
ममता बनर्जी ने कहा- BSF दे रही घुसपैठ की अनुमति
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में आयोजित हुई एक प्रशासनिक बैठक में कहा था कि बंगाल को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर बीएसएफ सीमा से घुसपैठ की इजाजत दे रही है. हालांकि, ममता सरकार कहती आई है कि विदेश संबंधी मामले में उनकी सरकार केंद्र के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के 4 सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन, ये कहलाते हैं दहशत का दूसरा नाम!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.