मेलबर्नः सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने रविवार रात रॉड लेवर एरीना में पुरूष एकल फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को 6-3 7-6(4) 7-6(5) से हराकर 10वीं आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियनशिप और 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया. जोकोविच ने मैच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण मौकों पर काफी अच्छा खेल दिखाया और इस जीत से वह एटीपी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच जायेंगे.
एक साल पहले नहीं खेल पाए थे टूर्नामेंट
अब हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में उनकी जीत की लय 28 मैच की हो गयी है. एक साल पहले वह आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पाये थे क्योंकि उन्हें कोविड-19 का टीकाकरण नहीं करवाने के कारण देश से निर्वासित कर दिया गया था. लेकिन तब से सरकार की पांबदियां कम हो गयी हैं और इस 35 साल के खिलाड़ी को टीकाकरण नहीं करवाने के बावजूद इस बार वीजा मिल गया.
इससे पहले 9 बार जीता था खिताब
जोकोविच के नाम पहले ही नौ आस्ट्रेलियाई ओपन ट्रॉफियां जीतने का रिकॉर्ड था जिसमें उन्होंने एक और खिताब जोड़ दिया. उनकी 22 मेजर चैम्पियनशिप में सात विम्बलडन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन की ट्राफियां शामिल हैं.
अब वह टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा 22 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले रफेल नडाल के साथ बराबरी पर पहुंच गये हैं. सिटसिपास इस तरह मेजर फाइनल्स में 0-2 से पिछड़ गये. वह 2021 फ्रेंच ओपन में भी जोकोविच से हार गये थे.
जोकोविट ने सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीते हैं. उसके बाद विंबलडन के 7 खिताब जीतने में सफल रहे हैं. उन्हें यूएस ओपन में 3 और फ्रेंच ओपन में 2 टाइटल मिले हैं. जोकोविच ने 10 बार साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीता है. इस टूर्नामेंट के फाइनल में जोकोविच ने सबसे ज्यादा 4 बार हराया है. उन्होंने मरे को 2011, 2013, 2015 और 2016 के सीजन के फाइनल में हराया है. इस साल जोकोविच ने सितसिपास को हराया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.