कोलकाता में चली Tram Car Library, बच्चों के लिए खास तोहफा

डब्ल्यूबीटीसी देश का एकमात्र सक्रिय ट्रामवेज है. निगम के प्रबंध निदेशक आर एस कपूर ने कहा, ‘कोलकाता यंग रीडर्स ट्राम-कार के पीछे विचार है कि सभी बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिलनी चाहिए.’ यह ट्राम श्यामबाजार-एस्प्लेनेड और एस्प्लेनेड-गरियाहाट के बीच चलेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 17, 2020, 05:59 PM IST
  • ‘कोलकाता यंग रीडर्स ट्राम-कार के पीछे विचार है कि सभी बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिलनी चाहिएः प्रबंध निदेशक
  • यह बच्चों के लिए बिल्कुल निशुल्क सेवा है. 18 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी निश्चित रूप से ट्राम कार का आनंद ले सकते हैं.
कोलकाता में चली Tram Car Library, बच्चों के लिए खास तोहफा

कोलकाताः कोलकाता के बच्चों को एक बड़ी और अनोखी सौगात मिली है. अब यहां के बच्चे यात्रा करते-करते पढ़ाई कर सकते हैं या पुस्तकें पढ़ सकते हैं. Kolkata में बाल पाठकों के लिए एक Tram Car Library की शुरुआत की गई है. इसमें 18 साल की उम्र से कम के बच्चे पुस्तक पढ़ सकते हैं.

देश में यह पहली लाइब्रेरी है. दुनिया की इस तरह की पहली ‘ट्राम-कार’ चलाने के लिए पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (WBTC) ने एपीजे आनंद बाल पुस्तकालय के साथ साझेदारी की है. 

बच्चों के लिए विशेष कार
जानकारी के मुताबिक, इस Tram Car Library का नाम ‘कोलकाता यंग रीडर्स ट्राम-कार’ (Kolkata Young Readers Tram Car) रखा गया है.

WBTC देश का अकेला एक्टिव ट्रामवेज है. ट्राम कार को WBTC के एमडी राजनवीर सिंह कपूर और एपीजे सुरेंद्र ग्रुप की डायरेक्टर प्रीति पॉल ने लॉन्च किया है.

यह ट्राम कार का लक्ष्य
डब्ल्यूबीटीसी देश का एकमात्र सक्रिय ट्रामवेज है. निगम के प्रबंध निदेशक आर एस कपूर ने कहा, ‘कोलकाता यंग रीडर्स ट्राम-कार के पीछे विचार है कि सभी बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिलनी चाहिए.’ यह ट्राम श्यामबाजार-एस्प्लेनेड और एस्प्लेनेड-गरियाहाट के बीच चलेगी.

कपूर ने बताया कि इसमें 18 साल तक के बच्चे मुफ्त सवारी करते हुए पढ़ और कई गतिविधियां सीख सकते हैं.

बच्चों के लिए निशुल्क सेवा
यह बच्चों के लिए बिल्कुल निशुल्क सेवा है. 18 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी निश्चित रूप से ट्राम कार का आनंद ले सकते हैं. हम इस परियोजना के साथ जुड़ने के लिए एपीजे आनंद चिल्ड्रन्स लाइब्रेरी टीम के प्रयासों और उत्साह का धन्यवाद करते हैं. इसे कोलकाता में बाल दिवस  के मौके पर शुरू किया गया है. 

यह भी पढ़िएः भारत के तीन क्रिकेट कप्तानों के कुछ रिकार्ड्स इतने मिलते-जुलते कैसे है ?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

 

ट्रेंडिंग न्यूज़