इस वजह से क्लोदिंग ब्रैंड Myntra ने बदला अपना पुराना logo

आप सालों से क्लोदिंग ब्रैंड Myntra का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आपने इसे कभी महिलाओं के लिए आपत्तिजनक पाया. लोगो को लेकर एक महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर कंपनी को अपना पुराना logo बदलना पड़ रहा है. कंपनी ने नए लोगो की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 31, 2021, 07:04 PM IST
  • Myntra के Logo को लेकर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज
  • कंपनी ने किया Logo में बदलाव, सोशल मीडिया पर जारी किया नया लोगो
इस वजह से क्लोदिंग ब्रैंड Myntra ने बदला अपना पुराना logo

मुंबई: शनिवार को क्लोदिंग ब्रैंड Myntra के लोगो  (logo) से जुड़ी खबर ने हर किसी का ध्यान सोशल मीडिया पर अपनी ओर खींचा. दरअसल सालों से इससे जुड़े लोगों ने भी  Myntra के लोगो को इतने ध्यान से नहीं देखा होगा जिस बारीकी से मुंबई की एक महिला कार्यकर्ता ने देखा.

ये भी पढ़ें- VIRAL: इंदौर नगर निगम का अमानवीय चेहरा, बेसहारा बुजुर्गों को नदी किनारे फेंक गए

महिला ने करवाई साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज 

बता दें कि नाज पटेल नाम की एक महिला कार्यकर्ता ने क्लोदिंग ब्रैंड Myntra के लोगो को आपत्तिजनक बताते हुए इसके खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया. इस शिकायत में बताया गया था कि कंपनी का लोगो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है. इसके लोगो को इस तरह से बनाया गया है जैसे कोई महिला डिलीवरी के पॉजिशन में है. और साथ ही इसके M के बीच में लाल रंग का इस्तेमाल किया है जो blood जैसा है. इसका लोगो एक Naked Woman को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- सांवलेपन को लेकर लड़की ने समाज के दोहरेपन पर उठाया सवाल, वीडियो viral

कपंनी का लोगो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला

दरअसल यह मुद्दा वह काफी समय से उठा रही हैं लेकिन अपने NGO अवेस्टा फाउंडेशन की मदद से उन्होंने पिछले साल दिसंबर में Myntra के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इस केस को उनके वकील राकेश राठोड़ ने फाइल किया पर इसके बावजूद कोई रिस्पांस नहीं मिला. जिसके बाद नाज मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की DCP रश्मि करनदिकर के पास गई. DCP ने भी महिलाओं के लिए लोगो को आपत्तिजनक पाया और कंपनी को सूचित किया गया. 

ये भी पढ़ें-लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडियन ने उड़ाया Sushant Singh Rajput की मौत का मजाक

एक घटना से बदली सोच
Myntra के लोगो के बारे में शिकायतकर्ता नाज का कहना है कि एक पार्टी के दौरान उन्होंने देखा कि जब इसका एड आ रहा था तब वह खड़े दो लोग हंस रहे थे. उस समय नाज को समझ नहीं आया कि आखिर ये क्यों हंस रहे हैं लेकिन गूगल करने और लोगो को ध्यान से देखन के बाद उन्हें यह आपत्तिजनक लगा. इतना ही नहीं नाज का कहना है कि पहले भी कई लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है पर कंपनी ने कभी इसपर ध्यान नहीं दिया.

कंपनी ने जारी किया नया Logo 

आखिरकार कंपनी ने भी लोगो में बदलाव करने का फैसला किया और सोशल मीडिया पर अपना नया लोगो जारी कर दिया. कंपनी अपनी वेबसाइट, ऐप और पैकेजिंग मटीरियल्स से लोगो को बदलने का फैसला कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें-'कबीर सिंह' की पुष्पा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

फिलहाल कंपनी ने साफ किया है कि पहले वह अपना पूरा स्टोक खत्म करेगी, उसके बाद नए लोगो का इस्तेमाल पैकेजिंग मटीरियल्स में करेगी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़