बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को संदेशखाली जाने से फिर रोका गया, शाहजहां शेख के सहयोगियों के आवासों पर ईडी के छापे

पश्चिम बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने शुक्रवार को संदेशखाली जाने से रोक दिया. पार्टी की राज्य इकाई की महासचिव लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व वाली भाजपा की टीम को पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए रोक दिया. इससे पहले 16 फरवरी को भी बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को संदेशखाली नहीं जाने दिया गया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2024, 01:59 PM IST
  • शाहजहां शेख के खिलाफ कार्रवाई जारी
  • कथित रूप से जमीन हड़पने का है मामला
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को संदेशखाली जाने से फिर रोका गया, शाहजहां शेख के सहयोगियों के आवासों पर ईडी के छापे

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने शुक्रवार को संदेशखाली जाने से रोक दिया. पार्टी की राज्य इकाई की महासचिव लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व वाली भाजपा की टीम को पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए रोक दिया. इससे पहले 16 फरवरी को भी बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को संदेशखाली नहीं जाने दिया गया था.

'सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही राज्य सरकार'
पॉल ने दावा किया, 'हमें निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए पुलिस ने संदेशखालि में प्रवेश करने से मना कर दिया गया है. राज्य सरकार सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है.' उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. 

वहीं उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के बरमजुर गांव में स्थानीय ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है. पुलिस के आला अधिकारी ग्रामीणों को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं.

बीजेपी सांसद ने उठाए सवाल

संदेशखाली घटना पर बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "आपने राजनीति का अपराधीकरण देखा होगा लेकिन राजनीति का इस प्रकार का बहुआयामी अपराधीकरण और उसके बाद राजनीतिक संरक्षण और संरक्षण भारतीय इतिहास में अभूतपूर्व है...मैं यह कहना चाहूंगा कि खुद पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी कहते हैं, "बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं है."

बता दें कि पांच जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां के परिसर पर छापा मारने गए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से वह फरार हैं.

शाहजहां शेख के खिलाफ कार्रवाई जारी
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख से जुड़े कारोबारियों के आवासों पर शुक्रवार को छापे मारे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईडी ने हावड़ा, विजयगढ़ और बिराती सहित शहर में और उसके आसपास के पांच अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को सुबह छापेमारी शुरू की. 

कथित रूप से जमीन हड़पने का है मामला
अधिकारी ने कहा, 'यह छापेमारी शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने के एक पुराने मामले से संबंधित है. ये लोग शाहजहां के साथ मछली के कारोबार में शामिल थे. हम कुछ विशिष्ट दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं.' अधिकारी ने बताया कि ईडी मामले की सूचना रिपोर्ट के तौर पर आमतौर पर ईसीआईआर दर्ज करती है और यह आपराधिक मामलों में प्राथमिकी के समान होती है. 

अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों के साथ हावड़ा के हलदरपारा में पार्थप्रतिम सेनगुप्ता नाम के मछली व्यापारी के आवास पर छापे मारे. उत्तर 24 परगना जिले के बिराती में स्थानीय व्यवसायी अरुण सेनगुप्ता के घर और शहर के बिजॉयगढ़ इलाके में अरुण शोम के आवास सहित चार स्थानों पर छापे की कार्रवाई जारी है. 

चौथा समन किया गया जारी
इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को शाहजहां को करोड़ों रुपये के राशन घोटाले में उसकी कथित संलिप्तता के संबंध में नया समन जारी किया और उसे 29 फरवरी को अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा. शाहजहां को ईडी की ओर से जारी किया गया यह चौथा समन है. उसने पहले जारी समन का पालन नहीं किया. 

फरार है शाहजहां शेख
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के दल पर पांच जनवरी को भीड़ ने उस समय हमला कर दिया था जब उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में शाहजहां के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की थी. इस हमले में तीन अधिकारी घायल हो गए थे. शाहजहां तभी से फरार है. जिला पुलिस और शेख के परिवार के सदस्यों ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है जिसके बाद से यह स्थान सुर्खियों में है. पुलिस ने अब तक तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं और शाहजहां के एक करीबी सहयोगी सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़