मंत्री बनने के लिए BJP-JDU और TDP सांसदों के बजने लगे फोन, PM मोदी चाय पर सभी से करेंगे मुलाकात

Modi Cabinet 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 में मिली बहुमत के बाद देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो नरेंद्र मोदी आज रविवार 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे. इस दौरान मोदी के साथ अन्य कई सांसदों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jun 9, 2024, 10:29 AM IST
  • सांसदों के पास आने लगे कॉल्स
  • पीएम मोदी 11:30 पर सभी से करेंगे मुलाकात
मंत्री बनने के लिए BJP-JDU और TDP सांसदों के बजने लगे फोन, PM मोदी चाय पर सभी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्लीः Modi Cabinet 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 में मिली बहुमत के बाद देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो नरेंद्र मोदी आज रविवार 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे. इस दौरान मोदी के साथ अन्य कई सांसदों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. 

सांसदों के पास आने लगे कॉल्स 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब एनडीए के कई सांसदों के पास मंत्री बनने के लिए कॉल आने शुरू हो गए हैं. इनमें टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी, किंजरापु राम मोहन नायडू के अलावा जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन सभी को मंत्री पद के लिए फोन आया है.

एनडीए के सांसदों की सूची जिन्हें कॉल आई 
डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)

अमित शाह (बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
राजनाथ सिंह (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)

ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शांतनु ठाकुर (बीजेपी)
प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)

चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
जयंत चौधरी (आरएलडी)
अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
जीतन राम मांझी (एचएएम)

पीएम मोदी 11:30 पर सभी से करेंगे मुलाकात 
बता दें कि रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों से पीएम मोदी खुद सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मुलाकात करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चाय पर बुलाई गई इस बैठक के दौरान ही सभी सांसदों को बता दिया जाएगा कि उन्हें किस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार 3.0 का काउंटडाउन शुरू, शपथ से पहले 'बापू' की शरण में PM मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी को भी किया नमन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़