चुनाव आयोग पर बरसीं महबूबा मुफ्ती, कहा- भाजपा उससे जो कुछ कहेगी, वह वही करेगा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनाव आयोग को इस हद तक बर्बाद करने का आरोप लगाया कि वह अब स्वतंत्र निकाय नहीं रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का ‘विस्तार’ (शाखा) बन गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 12, 2022, 05:01 PM IST
  • 'चुनाव आयोग को कमजोर कर दिया गया'
  • मूकदर्शक बना हुआ है चुनाव आयोगः मुफ्ती
चुनाव आयोग पर बरसीं महबूबा मुफ्ती, कहा- भाजपा उससे जो कुछ कहेगी, वह वही करेगा

नई दिल्लीः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनाव आयोग को इस हद तक बर्बाद करने का आरोप लगाया कि वह अब स्वतंत्र निकाय नहीं रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का ‘विस्तार’ (शाखा) बन गया है. 

'चुनाव आयोग को कमजोर कर दिया गया'
उन्होंने कहा, ‘भाजपा उससे जो कुछ कहेगी, वह वही करेगा.’ मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के खैरम क्षेत्र में संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव आयोग को इस हद तक कमजोर कर दिया गया है कि वह स्वतंत्र निकाय नहीं रहा, जिस पर देश को गर्व था. हमारे चुनाव आयुक्तों को चुनाव कराने में विशेषज्ञ सलाह के लिए अन्य देश आमंत्रित करते थे.’

मूकदर्शक बना हुआ है चुनाव आयोगः मुफ्ती
उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कानूनों का उल्लंघन करने के बाद भी चुनाव आयोग उसके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा. उन्होंने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेतृत्व ने धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार किया. मुसलमानों को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है.’ 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं कैसे कह सकती हूं कि जम्मू कश्मीर में कब चुनाव होंगे. वह चुनाव आयोग तय करेगा और जब भाजपा आयोग से कहेगी तब वह चुनाव की घोषणा करेगा.’ 

सब कुछ पलटने पर तुली है सरकारः महबूबा
शासन के मुद्दे पर मुफ्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार सब कुछ पलटने पर तुली है. उन्होंने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों को देखिए, जो पिछले कई महीनों से जम्मू में डेरा डाले हुए हैं. वे मांग कर रहे हैं कि जब तक कश्मीर में स्थिति सुधर नहीं जाती है, तब तक उन्हें जम्मू भेज दिया. लेकिन सरकार कभी उनका वेतन रोक रही है तो कभी राशन.’

पीडीपी अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा चुनाव की खातिर कश्मीरी पंडितों की पीड़ा का फायदा उठा रही है. उन्होंने कहा, ‘उसे किसी की परवाह नहीं है, चाहे कश्मीरी पंडित हो या कोई और. वह बस चुनाव जीतना चाहती है.’ 

यह भी पढ़िएः Himachal Pradesh Election 2022 Live: हिमाचल प्रदेश में 3 बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़