कश्मीरी यूट्यूबर ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाला वीडियो किया था प्रसारित, पुलिस ने उठाया ये कदम

कश्मीरी यूट्यूबर ने वीडियो को डिलीट कर दिया है और इसके लिए माफी मांगी है. गिरफ्तारी से पहले यूट्यूबर ने एक और वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कहा था कि उसका लोगों या किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2022, 07:09 PM IST
  • कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार
  • नूपुर शर्मा के खिलाफ किया था विवादित पोस्ट
कश्मीरी यूट्यूबर ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाला वीडियो किया था प्रसारित, पुलिस ने उठाया ये कदम

श्रीनगर: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का चित्रण करने वाला वीडियो बनाने और फिर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में एक कश्मीर यूट्यूबर (यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाला) को श्रीनगर में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फैसल वानी नाम के युवक को सामाजिक सौहार्द भंग करने और जनता के बीच भय पैदा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया.

वीडियो को किया डिलीट

हालांकि, वानी ने वीडियो को डिलीट कर दिया है और इसके लिए माफी मांगी है. गिरफ्तारी से पहले वानी ने एक और वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कहा था कि उसका लोगों या किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.

पुलिस ने कहा, ‘‘यूट्यूबर फैसल वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने यूट्यूब पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था जो सार्वजनिक शांति के खिलाफ है और इससे आम जनता में भय होता है. भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और 506 के तहत सफा कदल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.’’

नये वीडियो में मांगी माफी

वानी की गिरफ्तारी तब हुई जब उसने प्रसारित वीडियो को हटा दिया और अपने यूट्यूब चैनल ‘डीप पेन फिटनेस’ पर पोस्ट किए गए एक नये वीडियो में माफी जारी की. वानी ने नये वीडियो में कहा, ‘‘मैंने कल रात नूपुर शर्मा के बारे में एक वीडियो अपलोड किया था. यह एक वीएफएक्स वीडियो था जो पूरे भारत में वायरल हो गया और मेरे जैसे निर्दोष व्यक्ति को फंसाया गया. मेरा किसी अन्य धर्म को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि इस्लाम हमें दूसरों का सम्मान करना सिखाता है.’’

अपने चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो (अब डिलीट कर दिया गया है) में वानी ने एक यूट्यूबर को तलवार चलाते हुए और शर्मा की एक तस्वीर का सिर कलम करते दिखाया था. पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को भाजपा ने निलंबित कर दिया था, जबकि एक अन्य नेता नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- पांच सौ रुपये लेकर बांग्लादेशियों का बनाता था आधार कार्ड, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़