Karnataka Former CM SM Krishna: कल स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद, तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा

Schools colleges closed tomorrow: सरकारी आदेश में कहा गया है कि कल के दिन छुट्टी निजी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों पर भी लागू होगी. तो ऐसे में कल ज्यादातर कामकाज बंद रहेंगे.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 10, 2024, 02:21 PM IST
  • जनता को उनके अंतिम दर्शन की अनुमति
  • शीतकालीन विधानमंडल सत्र आगे बढ़ेगा?
Karnataka Former CM SM Krishna: कल स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद, तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा

Karnataka SM Krishna last rites: कर्नाटक ने पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के राजकीय अंतिम संस्कार के मद्देनजर बुधवार, 11 दिसंबर को राज्य सरकार के कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है. कृष्णा का मंगलवार को बेंगलुरु में निधन हुआ.

92 वर्षीय कृष्णा का अंतिम संस्कार मांड्या के मद्दुर तालुक में उनके पैतृक गांव सोमनहल्ली में होगा.

सरकारी आदेश में कहा गया है कि यह अवकाश निजी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों पर भी लागू होगा.

इसके अलावा, सरकार ने तीन दिन का शोक (10-12 दिसंबर) घोषित किया है, जिसके दौरान कोई भी सार्वजनिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा, जबकि राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

कल शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि सरकार कृष्णा के अंतिम संस्कार को उनके गृहनगर मद्दुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ करेगी. बता दें कि बुधवार शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सरकार ने कल सुबह 8 बजे तक बेंगलुरु में और बुधवार को मद्दुर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक जनता को उनके अंतिम दर्शन की अनुमति दी है.

इस बीच, विपक्षी दल और सरकार चल रहे शीतकालीन विधानमंडल सत्र पर एक कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक करेंगे, जिसमें यह तय किया जाएगा कि कृष्णा के निधन के मद्देनजर इसे आगे बढ़ाया जाए या अवकाश घोषित किया जाए. उम्मीद है कि विधानमंडल कृष्णा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिन भर के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Atul Subhash: बेंगलुरु में सीनियर एग्जीक्यूटिव ने की आत्महत्या, पत्नी के नाम लिखा 24 पन्नों का डेथ नोट, जानें- क्या आरोप लगाया?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़