नई दिल्ली: नई-नवेली दुल्हन शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) इन दिनों अपनी शादी और लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने अपने फैशन सेंस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसे में अब फिर से उनका नया लुक खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद शोभिता के लिए कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया है, जिसके बाद अब एक्ट्रेस का लुक सामने आ गया है. यहां उन्हें बेहद खूबसूरत ड्रेप्ड गाउन पहने हुए देखा जा रहा है, जिसकी कीमत जान अब हर किसी के होश उड़े रह गए हैं.
कॉकटेल पार्टी के लिए सजीं शोभिता धूलिपाला
शोभिता ने कॉकटेल पार्टी के लिए तरुण तहिलियानी का डिजाइनर गाइन कैरी किया था. बताया जा रहा है कि उनके इस आउटफिट की कीमत लगभग 1,39,900 रुपये है. यह डीप हॉल्टर नेक, गोल्डन सेक्विन और बैकलेस बनाया गया है.
इसकी कमर पर प्लीटेड डिटेल्स की गई है. इस गाउन में शोभिता स्टनिंग दिख रही हैं. अपने इस लुक ने एक्ट्रेस ने चाहने वालों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
स्टनिंग दिख रही हैं शोभिता
शोभिता ने अपने इस लुक को स्मोकी मेकअप से कंप्लीट किया है. उन्होंने सटल बेस, ब्राउन लिप्स और स्मोकी आईज रखी हैं. इसके साथ उन्होंने बालों का मैसी बन बनाकर बांधा हुआ है. वहीं, एक्सेसरीज के लिए शोभिता ने बेहद खूबसूरत चोकस और थ्री लेयर्ड नेकपीस पहना है. इसके साथ उन्होंने ड्रॉप ईयररिंग्स पेयरअप किए हैं. शोभिता ने यहां हाथ में बेहद खूबसूरत क्लच कैरी किया है.
4 दिसंबर को हुई शोभिता की शादी
गौरतलब है कि शोभिता धूलिपाला ने बीती 4 दिसंबर, 2024 को बॉयफ्रेंड और एक्टर नागा चैतन्य संग शादी की है. कपल ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाजों से शादी की. नागा और शोभिता की शादी की रस्मों और शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor की पतली कमर पर टिकी नजरें, ग्लैमरस फोटोशूट के लिए फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर