परफ्यूम ब्रांड के महिला विरोधी एड पर सरकार का कड़ा एक्शन, दिया ये आदेश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर, यूट्यूब से अपने मंच से उस परफ्यूम ब्रांड के विज्ञापन के वीडियो को हटाने को कहा है, जिनसे ‘महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने को लेकर’ आक्रोश पैदा हुआ था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2022, 05:16 PM IST
  • दिल्ली महिला आयोग ने भी लिखा था पत्र
  • परफ्यूम ब्रांड पर भारी जुर्माना लगाने की मांग
परफ्यूम ब्रांड के महिला विरोधी एड पर सरकार का कड़ा एक्शन, दिया ये आदेश

नई दिल्लीः सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर, यूट्यूब से अपने मंच से उस परफ्यूम ब्रांड के विज्ञापन के वीडियो को हटाने को कहा है, जिनसे ‘महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने को लेकर’ आक्रोश पैदा हुआ था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस कंपनी के दो विज्ञापनों की आलोचना कर रहे हैं. इसे लोग महिला विरोधी बता रहे हैं.

दिल्ली महिला आयोग ने भी लिखा था पत्र
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ( DCW) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर मीडिया में चलाए जा रहे एक महिला विरोधी विज्ञापन को हटाए जाने की मांग की थी. आयोग ने शनिवार को कहा था कि विज्ञापन से ‘सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है.’ और मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया गया है. 

तत्काल कार्रवाई की मांग
आपत्तिजनक विज्ञापन का वर्णन करते हुए पत्र में कहा गया, ‘दिल्ली महिला आयोग को एक परफ्यूम ब्रांड का महिला विरोधी विज्ञापन मिला है....’ ठाकुर को लिखे अपने पत्र में डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने के लिए मंत्रालय से तत्काल कार्रवाई की मांग की. 

परफ्यूम ब्रांड पर भारी जुर्माना लगाने की मांग
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ जांच और संतुलन सुनिश्चित करने के लिए मजबूत तंत्र बनाया जाना चाहिए कि बलात्कार संस्कृति को बढ़ावा देने वाले ऐसे ‘भद्दे’ विज्ञापन फिर कभी नहीं दिखाए जाएं. उन्होंने परफ्यूम ब्रांड पर भारी जुर्माना लगाने की भी मांग की, ताकि अन्य कंपनियां ‘सस्ते प्रचार के लिए ऐसी गंदी रणनीति’ नहीं अपनाएं. 

9 जून तक कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा
दिल्ली पुलिस को नौ जून तक मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट देने को कहा गया है. मालीवाल ने कहा, ‘यह कैसी रचनात्मक प्रक्रिया है जो विषाक्त पुरुषत्व को सबसे खराब रूप ढंग से बढ़ावा देती है और सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को प्रोत्साहित करती है? प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए, ऐसे विज्ञापनों को बंद कर दिया जाना चाहिए.’ 

मालीवाल ने कहा कि इस कंपनी पर सबसे कठोर जुर्माना लगाया जाना चाहिए. इस मामले में और समय बर्बाद किए बिना दिल्ली पुलिस और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.’

 

यह भी पढ़िएः मार्केट में जल्द आएंगे ई ट्रैक्टर, किसानों को ऐसे होगा फायदा- जानें परिवहन मंत्री ने क्या कहा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़