BRS के साथ किसी भी समझौते से बीजेपी का इनकार, अमित शाह ने कर दिया साफ

इस ऐलान के साथ ही अमित शाह BRS और कांग्रेस के बीच गुप्त समझौते का आरोप लगाया है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया था कि राज्य में बीआरएस और बीजेपी के बीच गुप्त समझौता है.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2023, 09:49 PM IST
  • तेलंगाना में अमित शाह ने केसीआर को घेरा.
  • राज्य सरकार पर लगाए वादे न पूरे करने के आरोप.
BRS के साथ किसी भी समझौते से बीजेपी का इनकार, अमित शाह ने कर दिया साफ

खम्मम. चुनावी राज्य तेलंगाना में सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस के साथ बीजेपी कोई समझौता नहीं करने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता अमित शाह ने राज्य में एक रैली में यह बात साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि बीआरएस और एआईएमआईएम के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. इस ऐलान के साथ ही अमित शाह BRS और कांग्रेस के बीच गुप्त समझौते का आरोप लगाया है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया था कि राज्य में बीआरएस और बीजेपी के बीच गुप्त समझौता है.

'वादे पूरे करने में असफल रही राज्य सरकार'
केसीआर सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा- 'गरीबों को घर और बेरोजगारों को रोजगार देने में राज्य सरकार असफल रही है. राज्य सरकार ने अपना कोई भी वादा नहीं पूरा किया है. KCR सरकार ने उन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है जिन्होंने तेलंगाना की मुक्ति के लिए लड़ाई लड़ी थी.'

KCR सरकार पर लगाए आरोप
अमित शाह ने राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार आने का भरोसा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि KCR BJP नेताओं के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि वे उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे. रैली को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी, भाजपा सांसद बंदी संजय और के. लक्ष्मण तथा अन्य नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया. बीजेपी नेताओं ने मोदी सरकार की विकास योजनाओं का विस्तार में जिक्र किया.

उद्धव ने भी केसीआर से पूछे हैं सवाल
इस बीच महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकने ने भी केसीआर से सवाल पूछे हैं. उन्होंने केसीआर से पूछा है- वो देश की खातिर लड़ रहे हैं या बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं? अगर वो देश के साथ हैं तो 'इंडिया' से जुड़ जाएं या फिर खुलेआम बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की घोषणा करें. वोट बांटिए मत.’

ये भी पढ़ेंः अगर 2024 में जीते नरेंद्र मोदी तो नेहरू के इस रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी, आजाद भारत में कोई नेता नहीं कर पाया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़