Rautu Ka Raaz Trailer out: पहाड़ी अंदाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी खोलेंगे मर्डर के नए राज, मेकर्स ने जारी किया ट्रेलर

Rautu Ka Raaz Trailer out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में बस्ते हैं. एक्टर अब नए किरदार के साथ ओटीटी पर वापसी करने जा रहे हैं. मेकर्स ने उनकी फिल्म 'रौतू का राज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 13, 2024, 09:39 PM IST
    • 'रौतू का राज' का ट्रेलर आया सामने
    • पहाड़ी अंदाज में खुलेंगे मर्डर के राज
Rautu Ka Raaz Trailer out: पहाड़ी अंदाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी खोलेंगे मर्डर के नए राज, मेकर्स ने जारी किया ट्रेलर

नई दिल्ली: Rautu Ka Raaz Trailer out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रौतू का राज' का ट्रेलर सामने आ गया है. फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी. इससे पहले आइए जानते हैं कैसा है उनकी नई फिल्म का ट्रेलर?

कैसा है फिल्म का ट्रेलर? 

'रौतू का राज' में एक बार फैंस को  नवाजुद्दीन सिद्दीकी  का वर्दी वाला अंदाज देखने को मिलने वाला है. 'रौतू का राज' में एक बार फैंस को  नवाजुद्दीन सिद्दीकी  का वर्दी वाला अंदाज देखने को मिलने वाला है. फिल्म में वो इंस्पेक्टर दीपक  नेगी की के रोल में नजर आए रहे हैं. राजेश कुमार के रोल में नरेश डिमरी जांच-पड़ताल में उनकी मदद कर रहे हैं. दीपक नेगी उत्तराखंड में एक मर्डर की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं 

पहाड़ी अंदाज में खुलेंगे मर्डर के राज

नेगी को उत्तराखंड के मसूरी में स्थित छोटे से गांव रौतू में हुई एक मर्डर केस को सुलझाने लाया गया है. मर्डर सेवाधाम स्कूल हुई है और वहां के लोगों का मानना है कि मर्डर में कुछ तो अजीब है. वहीं पुलिस का मानना है कि ह हत्या नहीं हो सकती क्योंकि लोग मरते हैं, या खुद को मारते हैं. वहां के लोंगों के हिसाब से गांव में 15 साल में एक भी हत्या नहीं हुई है. ट्रेलर में गांव को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि रौतू की बेली का अपराध रिकॉर्ड हिल स्टेशन के मूड जैसा है-धीमा और आरामदेह

कब स्ट्रीम होगी फिल्म? 

फिल्म की स्ट्रीमिंग की बात करें तो ये 28 जून से जी5 और ओटीटीप्ले प्रीमियम स्ट्रीम होगी. फिल्म का निर्देशन आनंद सुरपुर ने किया है. 'रौतू का राज' में तनुज मेहरा के रूप में अतुल तिवारी और वार्डन संगीता के रूप में नारायणी शास्त्री भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में नवाजुद्दीन के किरदार को देख उनकी फिल्म 'रात अकेली है' कि याद आती है. 

ये भी पढ़ें- कोरियन आर्टिस्ट के वर्क से कॉपी हुए kalki 2898 ad के ये सीन! यूजर्स ने बताया शर्मनाक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़