Prakash Raj On Kichcha Sudeep: कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप बीजेपी के स्टार प्रचारक बन गए हैं. एक्टर ने 5 अप्रैल को बीजेपी के कैंम्पेनिंग करने के फैसले का लोगों के सामने खुलासा किया था. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जब वह बीजेपी के कैम्पेन का हिस्सा होंगे तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. एक्टर का ये फैसला प्रकाश राज को बिल्कुल पसंद नहीं आया है.
प्रकाश राज 'आहत' हुए
कुछ दिन पहले ही प्रकाश राज ने दावा किया था कि किच्चा सुदीप के भारतीय जनता पार्टी को समर्थन नहीं देंगे. ये खबरें 'फर्जी' हैं. वहीं अब किच्चा सुदीप के बीजेपी का प्नचार करने के बयान से प्रकाश राज को जोर का धक्का लगा है. इस पर रिएक्ट करते हुए प्रकाश राज ने कहा, 'किच्चा सुदीप के बयान से मैं आहत हूं.'
किच्चा को लेकर प्रकाश ने किया था ट्वीट
प्रकाश राज ने पहले एक ट्वीट शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'मेरा विश्वास है कि यह कर्नाटक में बीजेपी को हारने के लिए कुछ लोग फेक न्यूज फैला रहे हैं. किच्चा सुदीप इसका शिकार नहीं होंगे,
"I am shocked and hurt by Kichha Suddep's statement," says actor Prakash Raj on Kannada actor Kichcha Sudeep extending his support to BJP for the upcoming #KarnatakaAssemblyElection2023
(File Pic) pic.twitter.com/8olSSfwcJ8
— ANI (@ANI) April 5, 2023
क्योंकि वे बहुत समझदार नागरिक है.'
मुख्यमंत्री बोम्मई के लिए किच्चा सुदीप ने लिया फैसला
किच्छा सुदीप ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जहां वह सीएम बोम्मई के पास बैठे नजर आए थे. उन्होंने कहा,'इस तरह मैं अपना आभार चुकाता हूं. यह पार्टी के बारे में नहीं है ... ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने मेरे जीवन में मेरा समर्थन किया है और उनमें से एक सीएम बोम्मई हैं. मैं आज यहां हूं उनके लिए हूं पार्टी के लिए नहीं.मैंने उनसे कहा है कि मैं यहां उनकी खातिर भाजपा के लिए प्रचार करूंगा.'
इसे भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर आदिपुरूष का नया पोस्टर हुआ रिलीज, राम भक्ति में लीन दिखे बजरंग बली
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.