नई दिल्ली: प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. रावण के लुक को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे में भी गहमा गहमी जारी है. मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डायरेक्टर ओम राउत को फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग की है. ऐसे में भाजपा MLA राम कदम का बयान भी तेजी से वायरल हो रहा है.
#आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र के भूमी प्रदर्शित नही होने देंगे#आदिपुरुष फिल्म मे पुनः एक बार फिल्म निर्माताओ ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिये हमारे #देवी #देवताओ विडंबन करके कराडो करोडो हिंदू लोगो की श्रद्धा और आस्था को आहत किया.
अब समय आ गया है .. केवल माफीनामा या विडंबन का
— Ram Kadam (@ramkadam) October 6, 2022
राम कदम का ट्वीट
हाल ही में भाजपा MLA राम कदम ने ट्वीट किया कि दृश्य कांट-छांट से काम नही चलेगा. ऐसी घिनौनी सोच को सबक सिखाने के लिये, इस प्रकार के कोई भी फिल्म को आजीवन पुरी तरह से बैन तथा जिम्मेदार लोगों को भी पूरी तरह से इस इंडस्ट्री मे काम करने से कुछ साल बैन कर दिया जाए ताकि भविष्य मे कोई भी ऐसी हिम्मत ना करे.
महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे रिलीज
भाजपा MLA राम कदम ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की भी बात की. दोबारा एक ट्वीट में कहा कि 'आदिपुरुष' फिल्म को महाराष्ट्र की भूमि में प्रदर्शित नहीं होने देंगे. 'आदिपुरुष' फिल्म में फिर से एक बार फिल्म निर्माताओं ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिये हमारे देवी देवताओं विडंबन करके कराडों-करोडों हिंदू लोगों की श्रद्धा और आस्था को आहत किया. अब समय आ गया है.. केवल माफीनामा या विडंबन का.'
भड़के राम कदम
जब फिल्म का टीजर पोस्टर आया था, तब भी राम कदम ने फिल्म का विरोध किया ऐसे में सैफ अली खान के एक बयान पर वो काफी भड़क गए थे, जिसमें एक्टर ने कहा था कि फिल्म में वह रावण के कर्मों को न्याय संगत यानी सही तरीके से दिखाएंगे. सैफ के इसी बयान पर भाजपा विधायक राम कदम भड़क गए थे. हालांकि, बाद में सैफ को इस पर माफी मांगनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: Udit Narayan Health Update: उदित नारायण को आया हार्ट अटैक? सिंगर के मैनेजर का बयान आया सामने
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.