नई दिल्ली: Lok Sabha chunav 2024 Phase 7 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें यानी अंतिम चरण की वोटिंग आज हो रही है. 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में यूपी, बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और ओडिशा में वोटिंग हो रही है. 19 अप्रैल को शुरू हुए लोकसभा चुनाव 1 जून को संपन्न हो जाएंगे. इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम भी जारी किए जाएंगे.
वाराणसी समेत यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग
सातवें चरण में यूपी की वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव, घोषी, कुशीनगर, गाजीपुर, बलिया, सलीमपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. पंजाब की गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, खदूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भठिंडा, संगरूर और पटियाला लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है.
बिहार-पश्चिम बंगाल में भी होना है मतदान
बिहार में आरा, बक्सर, काराकट, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहांनाबाद और सासाराम लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल में बारासत, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, बसीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जयनगर और मथुरापुर लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी वोटिंग जारी है. हिमाचल प्रदेश में मंडी, शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. झारखंड में दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. ओडिशा में मयूरभंज, बालासोर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और भद्रक और जजपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है.