Lok Sabha Chunav 2024 Phase 7 Live: शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग, जानें किस राज्य में कितना मतदान

Lok Sabha chunav 2024 Phase 7 Live Updates: आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. शनिवार सुबह 7 बजे से ही 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इनमें यूपी और बिहार भी शामिल हैं. इस चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2024, 06:09 PM IST
  • यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग है जारी
  • बिहार की 8 सीटों पर हो रहा मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 7 Live: शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग, जानें किस राज्य में कितना मतदान
Live Blog

नई दिल्ली: Lok Sabha chunav 2024 Phase 7 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें यानी अंतिम चरण की वोटिंग आज हो रही है. 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में यूपी, बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और ओडिशा में वोटिंग हो रही है. 19 अप्रैल को शुरू हुए लोकसभा चुनाव 1 जून को संपन्न हो जाएंगे. इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम भी जारी किए जाएंगे.

वाराणसी समेत यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग

सातवें चरण में यूपी की वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बांसगांव, घोषी, कुशीनगर, गाजीपुर, बलिया, सलीमपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. पंजाब की गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, खदूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भठिंडा, संगरूर और पटियाला लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है.

बिहार-पश्चिम बंगाल में भी होना है मतदान 

बिहार में आरा, बक्सर, काराकट, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहांनाबाद और सासाराम लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल में बारासत, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, बसीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जयनगर और मथुरापुर लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी वोटिंग जारी है. हिमाचल प्रदेश में मंडी, शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. झारखंड में दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. ओडिशा में मयूरभंज, बालासोर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और भद्रक और जजपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है.

1 June, 2024

  • 18:06 PM

    आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग, बंगाल में बंपर मतदान
    लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है. सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई, जबकि बिहार में सबसे सुस्त मतदान हुआ.
    बिहार -- 48.86 फीसदी

    चंडीगढ़ -- 62.80 फीसदी
    हिमाचल प्रदेश -- 66.56 फीसदी
    पंजाब -- 55.20 फीसदी
    झारखंड -- 67.95 फीसदी
    ओडिशा -- 62.46 फीसदी
    उत्तर प्रदेश -- 54.00 फीसदी
    पश्चिम बंगाल -- 69.89फीसदी

  • 16:58 PM

    Lok Sabha chunav Live: बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराह्न तीन बजे तक नालंदा में 38.49 प्रतिशत, पटना साहिब में 36.85 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 49.89 प्रतिशत, आरा में 40.98 प्रतिशत, बक्सर में 45.90 प्रतिशत, सासाराम (एससी) में 44.80 प्रतिशत, काराकाट में 45.06 प्रतिशत और जहानाबाद में 43.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इन आठ सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 122 पुरुष और 12 महिला हैं.  

  • 16:57 PM

    Lok Sabha chunav Live: लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में बिहार की आठ सीटों पर अपराह्ल तीन बजे तक 42.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके साथ ही अगिआंव विधानसभा सीट पर इसी समय अवधि में 38.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बिहार की आठ लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट अगिआंव पर शनिवार की सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा में वोटिंग की शुरुआत हुई थी, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

  • 16:30 PM

    Lok Sabha chunav Live: उत्तर प्रदेश में राज्य की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) पर उपचुनाव के लिए भी मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था. निर्वाचन आयोग के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक बलिया में 43.54 प्रतिशत, बांसगांव में 43.71 प्रतिशत, चंदौली में 51.27 प्रतिशत, देवरिया में 47.32 प्रतिशत, गाजीपुर में 46.13 प्रतिशत, घोसी में 44.82 प्रतिशत, गोरखपुर में 44.69 प्रतिशत, कुशीनगर में 48.33 प्रतिशत, महाराजगंज में 51.16 प्रतिशत, मिर्जापुर में 48.81 प्रतिशत, रॉबर्ट्सगंज में 47.15 प्रतिशत, सलेमपुर में 43.48 प्रतिशत और वाराणसी में 48.38 प्रतिशत मतदान हुआ. 

  • 16:24 PM

    Lok Sabha chunav Live: बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा अपडेट की मानें, तो अपराह्न तीन बजे तक प्रदेश में 46.83 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. इस चरण में मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत 144 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. आखिरी चरण में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखपुर शहर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या में बने मतदान केंद्र में वोट डाला. 

  • 16:23 PM

    Lok Sabha chunav Live: आज शनिवार 1 जून सुबह 7 बजे से सातवें चरण के लिए देश के कुल आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग की शुरुआत हो गई थी. चुनाव आयोग की मानें, तो दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी मतदान हुए हैं. सबसे ज्यादा वोटिंग झारखंड में 60.14 प्रतिशत हुई है. दूसरे नंबर पर 58.46% वोटिंग के साथ पश्चिम बंगाल है. 

    जानें कहां कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग
    बिहार-42.95%
    चंडीगढ़-52.61%
    हिमाचल प्रदेश-58.41%
    झारखंड-60.14%
    ओडिशा-49.77%
    पंजाब-46.38%
    उत्तर प्रदेश-46.83%
    पश्चिम बंगाल-58.46%

  • 14:05 PM

    Lok Sabha chunav Live: हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान

    उत्तर प्रदेश: 39.31%
    ओडिशा: 37.64%
    चंडीगढ़: 40.14%
    झारखंड: 46.80%
    पंजाब: 37.80%
    पश्चिम बंगाल: 45.07%
    बिहार: 35.65%
    हिमाचल प्रदेश: 48.63%

  • 12:24 PM

    Lok Sabha chunav Live: हिमाचल में सर्वाधिक मतदान

    उत्तर प्रदेशः 28.02%
    ओडिशाः 22.64%
    चंडीगढ़: 25.03%
    झारखंड: 29.55%
    पंजाब: 23.91%
    पश्चिम बंगाल: 28.10
    बिहार: 24.25%
    हिमाचल प्रदेश: 31.92%

  • 11:56 AM

    Himachal Pradesh Lok Sabha chunav Live: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

     

  • 11:27 AM

    Himachal Pradesh Lok Sabha chunav Live: हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

     

  • 10:09 AM

    Bihar chunav Live: बीजेपी सांसद और पटना साहिब से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और उनकी पत्नी माया शंकर ने पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

     

  • 09:55 AM

    Lok Sabha chunav Live: 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान

    उत्तर प्रदेशः 12.94%
    ओडिशाः 7.69%
    चंडीगढ़ः 11.64%
    झारखंडः 12.15%
    पंजाबः 9.64%
    पश्चिम बंगालः 12.63%
    बिहारः 10.58%
    हिमाचल प्रदेशः 14.35%

  • 09:44 AM

    Himachal Pradesh Lok Sabha chunav Live: कंगना रनौत ने किया मतदान

    हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने वोट देने के बाद कहा- हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें '400 पार' में योगदान देंगी.

     

  • 08:54 AM

    West Bengal chunav Live: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तालाब में फेंक दिया गया.

     

  • 08:51 AM

    Bihar chunav Live: आरजेडी प्रमुख लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने किया मतदान

     

  • 08:09 AM

    West Bengal chunav Live: अभिनेता मिथुन ने किया मतदान

    पश्चिम बंगालः बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "मैं बीजेपी का कैडर हूं, मैंने अपना कर्तव्य निभाया है."

     

  • 08:06 AM

    UP Lok Sabha chunav Live: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान

     

  • 08:02 AM

    Punjab chunav Live: पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने किया मतदान

     

  • 07:30 AM

    Himachal Pradesh Lok Sabha chunav Live: जेपी नड्डा ने किया मतदान

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. यहां उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने भी मतदान किया.

     

  • 07:08 AM

    Lok Sabha chunav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मतदान की अपील

     

  • 07:01 AM

    Lok Sabha chunav Live: सातवें चरण का मतदान शुरू

     

  • 06:27 AM

    Odisha Lok Sabha chunav Live: मयूरभंज के सरस्काना विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल चल रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यहां से झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने नबा चरण माझी को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेडी के सुदाम मरांडी से है.

     

  • 06:16 AM

    West Bengal chunav Live: दक्षिण कोलकाता के राशबिहारी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल चल रहा है. आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.

     

ट्रेंडिंग न्यूज़