Lok Sabha Chunav 2024 Live: पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत हुई वोटिंग, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: पांचवें चरण में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं.

Written by - Arun Tiwari | Last Updated : May 20, 2024, 06:19 PM IST
  • पांचवें चरण की वोटिंग आज
  • कई अहम सीटों पर मुकाबला
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत हुई वोटिंग, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा मतदान
Live Blog

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. इसमें 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटें शामिल हैं. इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हो रहा है, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. इन दो हाईप्रोफाइल सीटों के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा.

पांचवें चरण में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. इस चरण में महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस चरण की 49 में से 40 सीटें NDA ने जीती थीं.

20 May, 2024

  • 18:18 PM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग प्रतिशत महाराष्ट्र का रहा है. वहीं, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा में 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक है, जहां 73 फीसदी लोगों ने शाम पांच बजे वोट दिया है. 

    5वें चरण के राज्यवार आंकड़े
    पश्चिम बंगालः         73.00 %
    लद्दाखः                67.15 %
    झारखंडः                61.90 %
    ओडिशाः              60.55 %
    उत्तर प्रदेशः           55.80 %
    जम्मू एवं कश्मीर:    54.21 %
    बिहारः                52.35 %
    महाराष्ट्रः                48.66 %

  • 15:33 PM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: देश में आज सोमवार 20 मई को पांचवें चरण के तहत आठ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पांचवें चरण में सबसे कम लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. 

  • 13:55 PM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: दोपहर 1 बजे तक 36.73 प्रतिशत हुआ मतदान

    उत्तर प्रदेशः 39.55 फीसदी
    ओडिशाः 35.31 फीसदी
    जम्मू कश्मीरः 34.79 फीसदी
    झारखंडः 41.89 फीसदी
    पश्चिम बंगालः 48.41 फीसदी
    बिहारः 34.62 फीसदी
    महाराष्ट्रः 27.78 फीसदी
    लद्दाखः 52.02 फीसदी

  • 12:50 PM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: सुबह 11 बजे तक 23.66 प्रतिशत हुआ मतदान

    उत्तर प्रदेशः 27.76 फीसदी
    ओडिशाः 21.07 फीसदी
    जम्मू कश्मीरः 21.37 फीसदी
    झारखंडः 26.18 फीसदी
    पश्चिम बंगालः 32.70 फीसदी
    बिहारः 21.11 फीसदी
    महाराष्ट्रः 15.93 फीसदी
    लद्दाखः 27.87 फीसदी

  • 10:08 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: सुबह 9 बजे तक 10.28 प्रतिशत हुआ मतदान

    उत्तर प्रदेशः 12.89 प्रतिशत
    ओडिशाः 6.87 प्रतिशत
    जम्मू कश्मीरः 7.63 प्रतिशत
    झारखंडः 11.68 प्रतिशत
    पश्चिम बंगालः 15.35 प्रतिशत
    बिहारः 8.86 प्रतिशत
    महाराष्ट्रः 6.63 प्रतिशत
    लद्दाखः 10.51 प्रतिशत

  • 09:08 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने किया मतदान

     

  • 07:48 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: वोट देने के बाद अक्षय कुमार बोले- 'मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया'

     

  • 07:26 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: मुंबई में वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार

     

  • 07:04 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: पांचवें चरण का मतदान शुरू

     

  • 06:32 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.'

  • 06:28 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: रायबरेली संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. यहां आज मतदान होना है.

     

  • 23:21 PM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: अमेठी-रायबरेली में मुकाबला
    बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली सीट से मैदान में उतारा है. अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं, जबकि गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था.

  • 23:21 PM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: ओडिशा में विधानसभा सीटों पर वोटिंग
    सोमवार को ओडिशा के 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान होगा, जहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उम्मीदवारों में शामिल हैं. उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई महानगर क्षेत्र के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इस चरण में 2.46 करोड़ नागरिक 264 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने के लिए मतदान करने के पात्र हैं.

     

  • 23:17 PM

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: कई मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'
    पांचवें चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं जिनमें राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, साध्वी निरंजन ज्योति और शांतनु ठाकुर, लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) शामिल हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़