Kondagaon Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ की कोंडागांव विधानसभा सीट के विजेता की घोषणा हो गई है. इस सीट पर अगले पांच साल के लिए भाजपा के हाथों है. यहां पर कांग्रेस सीट को बड़ा झटका लगा है. इस बार भाजपा ने लता उसेंडी को चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहन मरकाम चुनावी मैदान में थे. बता दें किमोहन मरकाम इस सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं. 18 में से 16 राउंड की काउंटिंग तक लता उसेंडी का 74239 वोट मिले थे. वहीं मोहन मरकाम को 57439 वो मिले. इसके बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. कोंडागांव विधानसभा सीट राज्य की आदिवासी बाहु्ल्य विधानसभा सीटों में से एक है। इस सीट से अभी पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम विधायक थे. इस बार भी कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था. वहीं, बीजेपी ने भी पूर्व मंत्री लता उसेंडी को टिकट दिया था. दो वीआईपी उम्मीदवार के चुनाव मैदान में होने के कारण लड़ाई कांटे की थी, लेकिन मोहन मरकाम को हार का सामना करना पड़ा.
छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्य रूप से अनुसूचित जनजाति (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र है. यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 178,800 है, जिसमें अन्य श्रेणियों के दो वोटों के अलावा, पुरुष (87,000) की तुलना में महिला मतदाता (91,800) अधिक हैं. 2011 की जनगणना से पता चलता है कि कोंडागांव जिले में साक्षरता दर 52.37% है. इस क्षेत्र से विधायक कांग्रेस पार्टी के मोहन मरकाम हैं. वह वर्ष 2013 और 2018 में लगातार कांग्रेस पार्टी से विधायक चुने गए हैं. वहीं भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के विधायक को टक्कर देने के लिए लता उसेंडी को मैदान में उतारा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.