नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी के नेता दयानिधि मारन ने बुधवार को एक बेहद विवादित बयान दिया है. उन्होंने तमिलनाडु बीजेपी चीफ के. अन्नामलाई की तुलना गिरगिट से कर डाली है. उन्होंने कहा कि अन्नामलाई गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. मारन के इस बयान पर विपक्षी बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया दी जा सकती है. मारन का यह बयान बीजेपी के लिए उन संभावनाओं के बीच आया है जिसमें कहा जा रहा है कि 'भगवा पार्टी' राज्य में इस बार बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
मारन ने कहा-वे (अन्नामलाई) लगातार अपने विचार बदलते रहते हैं. पहले उन्होंने NEET का विरोध किया था. अब वो NEET का सपोर्ट करते हैं. अब वो धाराप्रवाह हिंदी बोलने लगे हैं. वो गिरगिट की तरह लगातार अपने रंग बदलते रहते हैं. वे जोकर की तरह व्यवहार करते हैं. इसलिए मैं अपने शब्दों के साथ खड़ा हूं कि वो एक जोकर हैं. हमें उनके जैसे लोगों की जरूरत है. वो एक बेहतरीन एंटरटेनर हैं. प्लीज अन्नामलाई...लगे रहें.
#WATCH | DMK MP Dayanidhi Maran says, "He (Annamalai) keeps on changing his stance. First he was against NEET. Now he supports NEET...He says that he doesn't know Hindi. Then he now speaks fluent Hindi. He keeps on changing his colours like a Chameleon. He behaves like a joker.… pic.twitter.com/TBvliPM6Ho
— ANI (@ANI) April 10, 2024
अन्नामलाई ने मारन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-डीएमके देश की सबसे बुरी राजनीतिक पार्टियों में से एक है. राजनीतिक शब्दावली में जिस तरह की 'गाली-गलौज' डीएमके लेकर आई है, वैसा हमारे राज्य में किसी ने 70 वर्षों में नहीं किया. अगर दयानिधि के नाम के आगे से मारन हटा दें तो उन्हें किसी भी जगह पर कोई नौकरी नहीं मिलेगी. वो अपने परिवार के नाम के बिना किसी काम के नहीं हैं.
#WATCH | Tamil Nadu: State BJP President K Annamalai says, "...One of the ugliest political parties in our country is DMK. DMK party is founded on the land of flight...The kind of abuse they have brought into the political vocabulary nobody in our state has done over the last 70… pic.twitter.com/BKL0bTJdWG
— ANI (@ANI) April 10, 2024
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी डीएमके पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डीएमके वाले पूछते हैं- अन्नामलाई है कौन? इस तरह की अपमानजनक भाषा! ऐसी अहंकार की भाषा कभी तमिलनाडु के लोगों को पसंद नहीं आएगा. यह अहंकार तमिलनाडु के महान कल्चर के खिलाफ है. राज्य के लोग कभी इसे पसंद नहीं करेंगे. ये फैमिली पॉलिटिक्स करने वाले लोग हर युवा को आगे बढ़ने से रोकते हैं.
DMK asks…"Annamalai, who is that?"
The answer to such arrogance will come from the people of Tamil Nadu when they vote against DMK. pic.twitter.com/HEJQMT8xAQ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2024
बता दें कि अन्नामलाई ने हाल में अपनी पद यात्रा का अंत किया था जिसके कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. अन्नामलाई को बीजेपी ने इस बार कोयंबटूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. कोयंबटूर सीट को बीजेपी और एआईएडीएमके का गढ़ माना जाता रहा है.
ये भी पढ़ेंः कौन हैं अहलूवालिया जिन्हें बीजेपी ने आसनसोल से बनाया कैंडिडेट, शत्रुघ्न सिन्हा से होगा मुकाबला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.