आज सावन के आखिरी सोमवार पर बन रहे ये पांच शुभ संयोग, जानें आज का शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang: आज सावन का अंतिम सोमवार है. आज का दिन भोले बाबा को समर्पित है. आज सोम प्रदोष व्रत भी है. आज भगवान शिव की पूजा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके घर सुख समृद्धि आएगी. हर दुख, कष्ट, परेशानी से छुटकारा मिलेगा. आज पांच शुभ योग का निर्माण हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 28, 2023, 08:04 AM IST
  • जानिए आज का पंचांग
  • जानें आज का राहुकाल
आज सावन के आखिरी सोमवार पर बन रहे ये पांच शुभ संयोग, जानें आज का शुभ मुहूर्त

नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज सावन का अंतिम सोमवार है. आज का दिन भोले बाबा को समर्पित है. आज सोम प्रदोष व्रत भी है. आज भगवान शिव की पूजा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके घर सुख समृद्धि आएगी. हर दुख, कष्ट, परेशानी से छुटकारा मिलेगा. आज पांच शुभ योग का निर्माण हो रहा है.

आज सावन के अंतिम सोमवार को सौभाग्य योग, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग मिलकर शुभ संयोग बना रहे हैं. साथ ही आज प्रदोष पूजा मुहूर्त रात 9.01 बजे तक है.

जानिए आज का पंचांग
तारीखः 28 अगस्त
वारः सोमवार
तिथिः द्वादशी (शाम 6.23 बजे तक इसके बाद त्रयोदशी तिथि)

मासः श्रावण
पक्षः शुक्ल
नक्षत्रः उत्तराषाढ़ (आधी रात 2.43 बजे तक इसके बाद श्रवण नक्षत्र)

करणः विष्टि (दोपहर 12.46 बजे तक इसके बाद बालव करण)
योगः आयुष्मान योग (सुबह 9.56 बजे तक इसके बाद सौभाग्य योग)
चंद्रमा का सुबह 10.40 बजे तक धनु इसके बाद मकर राशि में संचरण

सूर्योदयः सुबह 5.57 बजे
सूर्यास्तः शाम 6.48 बजे तक
दिशाशूलः पूर्व

विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1944

आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.28 बजे से 5.12 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.31 बजे से 3.22 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला सुबह 6.48 बजे से 7.10 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 9.10 बजे से 10.46 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 12 से 12.45 बजे तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त
आज राहुकाल सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक रहेगा. यमगंड दोपहर 10.30 बजे से 12 बजे तक रहेगा. गुलिक काल दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल दोपहर 12.48 बजे से 1.39 बजे तक रहेगा. इसके बाद शाम 3.22 बजे से 4.13 बजे तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

ट्रेंडिंग न्यूज़