Anoushka Kale: 20 वर्षीय ब्रिटिश भारतीय स्टूडेंट अनुष्का काले ने लंदन में कमाल करते हुए इतिहास रच दिया है और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की ऐतिहासिक कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी की अगली अध्यक्ष चुनी गई हैं.
Trending Photos
Who is Anoushka Kale: 20 वर्षीय ब्रिटिश भारतीय स्टूडेंट अनुष्का काले ने लंदन में कमाल करते हुए इतिहास रच दिया है और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की ऐतिहासिक कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी की अगली अध्यक्ष चुनी गई हैं. यह सोसाइटी दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रसिद्ध वाद-विवाद समितियों में से एक है. सोसाइटी की वाद-विवाद अधिकारी के रूप में कार्यरत अनुष्का काले (Anoushka Kale) ने हाल में संपन्न चुनाव में 126 मत प्राप्त कर अगले ईस्टर 2025 के कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त किया.
कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी की अलग पहचान
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (University of Cambridge) की ऐतिहासिक कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी विश्व की सबसे पुरानी वाद-विवाद समितियों में से एक है, जो 1815 से ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्षधर के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है. चुनाव में जीत के बाद अनुष्का काले (Anoushka Kale) ने कहा, 'ईस्टर 2025 के लिए कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी का अध्यक्ष चुने जाने पर मैं अत्यंत प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं सदस्यों के समर्थन के लिए आभारी हूं.'
अनुष्का काले (Anoushka Kale) ने कहा, 'अपने कार्यकाल के दौरान मैं विश्वविद्यालय के इंडिया सोसाइटी जैसे सांस्कृतिक समूहों के साथ अधिक सहयोग के माध्यम से यूनियन में विविधता और पहुंच का विस्तार करने का प्रयास करूंगी. मैं अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं और वैश्विक वाद-विवाद प्रस्तावों की मेजबानी जारी रखने के लिए भी विशेष रूप से उत्साहित हूं, जैसा कि मैंने सोसाइटी के वाद-विवाद अधिकारी के रूप में किया था.'
कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष
कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी के पूर्व अध्यक्षों और अधिकारियों में प्रसिद्ध अंग्रेज अर्थशास्त्री और दार्शनिक जॉन मेनार्ड कीन्स, उपन्यासकार रॉबर्ट हैरिस और हाल के वर्षों में ब्रिटिश भारतीय सहकर्मी और कोबरा बीयर के संस्थापक करण बिलिमोरिया शामिल हैं. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी की तरह, कैम्ब्रिज यूनियन की भी अपने कक्ष में सार्वजनिक जीवन के सभी क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों की मेजबानी करने की एक लंबी परंपरा रही है. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट और रोनाल्ड रीगन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों विंस्टन चर्चिल, मार्गरेट थैचर और जॉन मेजर से लेकर स्टीफन हॉकिंग, बिल गेट्स और दलाई लामा तक शामिल हैं. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के सिडनी ससेक्स कॉलेज में अंग्रेजी साहित्य की 20 वर्षीय छात्रा अनुष्का काले, इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली कुछ दक्षिण एशियाई विरासत वाली महिला सदस्यों में से एक हैं.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)