Cocaine In White House: व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने अब तक यह नहीं बता सके हैं कि व्हाइट हाउस जैसी बेहद सुरक्षित जगह के अंदर कोकीन कैसे पहुंचा.
Trending Photos
US News: व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में रविवार को कोकीन मिलने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके बेटे हंटर बाइडेन विरोधियों के निशाने पर आ गया है. रिपब्लिकन पार्टी से बाइडेन के प्रतिद्वंद्वियों, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रॉन डेसेंटिस ने इस मामले को लेकर राष्ट्रपति पर तीखे हमले किए. बता दें दोनों रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर चुटकी ली, 'क्या कोई वास्तव में विश्वास करता है कि ओवल ऑफिस के बहुत करीब, व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में पाया गया कोकीन हंटर और जो बाइडेन के अलावा किसी और के उपयोग के लिए है. लेकिन देखिए, फेक न्यूज मीडिया जल्द ही यह कहना शुरू कर देगा कि जो मात्रा मिली वह 'बहुत छोटी' थी, और यह वास्तव में कोकीन नहीं थी, बल्कि एस्पिरिन थी, और कहानी गायब हो जाएगी.'
फ्लोरिडा के वर्तमान गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का दावा कर रहे डेसेंटिस ने भी व्हाइट हाउस में कोकीन मिलने की खबर को लेकर बाइडन प्रशासन पर तंज कसा. उन्होंने आउटकिक होस्ट टोमी लारेन से बात करते हुए कहा, ‘मैं लंबे समय से विश्वास करता रहा हूं, मुझे लगता है कि हममें से बहुतों का यही यकीन है कि बाइडेन प्रशासन कई मोर्चों पर नाकाम है. लेकिन मुझे लगता है कि जितना मैंने सोचा था यह उससे थोड़ा अधिक.’
इस बीच, व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने अब तक यह नहीं बता सके हैं कि व्हाइट हाउस जैसी बेहद सुरक्षित जगह के अंदर कोकीन कैसे पहुंचा.
बाइडेन के बेटे को लेकर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
व्हाइट हाउस में कोकीन मामले के सामने आने के बाइडने के राजनीतिक विरोधी लेकर सोशल मीडिया यूजर्स बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर सवाल उठा रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने संस्मरण ‘ब्यूटीफुल थिंग्स’ में कोकीन की लत से जूझने की बात कबूल की है.
अपने संस्मरण में, हंटर बाइडेन ने इस बारे में बात की है कि उन्होंने अपने जीवन में मादक द्रव्यों के सेवन के मुद्दों से कैसे निपटा, जिसमें शराब और क्रैक कोकीन शामिल थे.
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन के बेटे को कोकीन के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद 2014 में अमेरिकी नौसेना रिजर्व से छुट्टी दे दी गई थी.