Turkey में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा राउंड, Erdogan ने लोगों से की ये अपील
Advertisement
trendingNow11699243

Turkey में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा राउंड, Erdogan ने लोगों से की ये अपील

Erdogan ने ट्विटर पर कहा, अब समय आ गया है कि हम 14 मई को मिली सफलता को बड़ी जीत के साथ ताज पहनाएं. उन्होंने कहा, हमने 28 मई के चुनाव के लिए पहले ही काम करना शुरू कर दिया है.

Turkey में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा राउंड, Erdogan ने लोगों से की ये अपील

Turkey President: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने 28 मई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में 'बड़ी जीत' हासिल करने का संकल्प लिया है. एर्दोगन ने ट्विटर पर कहा, अब समय आ गया है कि हम 14 मई को मिली सफलता को बड़ी जीत के साथ ताज पहनाएं. उन्होंने कहा, हमने 28 मई के चुनाव के लिए पहले ही काम करना शुरू कर दिया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि 28 मई को एक रनऑफ निर्धारित किया गया है, क्योंकि राष्ट्रपति पद के किसी भी उम्मीदवार को शुरुआती दौर में 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले.

सुप्रीम इलेक्शन बोर्ड के प्रमुख अहमत येनर के अनुसार एर्दोगन को 49.51 प्रतिशत वोट मिला, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी केमल किलिकडारोग्लू ने 44.88 प्रतिशत और तीसरे उम्मीदवार सिनान ओगन ने 5.17 प्रतिशत वोट मिला. 28 मई को एर्दोगन और किलिकडारोग्लू के बीच दूसरे दौर के मतदान के बाद जो अधिक वोट हासिल करेगा, वह तुर्की का अगला राष्ट्रपति होगा. 

जरूर पढ़ें...

Congress में कर्नाटक CM को लेकर जारी 'जंग' में BJP नेता की एंट्री, सिद्धारमैया को पहुंचाई तगड़ी चोट
ऑस्ट्रेलिया ने क्वाड देशों की बैठक को किया रद्द, इस वजह से लिया फैसला

 

Trending news