तुर्की मे क्यों घोषित हुआ राष्ट्रीय शोक? ऐसी क्या आपदा आई बिल्डिंग की छत से कूदे लोग
Advertisement
trendingNow12612213

तुर्की मे क्यों घोषित हुआ राष्ट्रीय शोक? ऐसी क्या आपदा आई बिल्डिंग की छत से कूदे लोग

Turkey hotel fire latest: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोगान ने उत्तर-पश्चिमी तुर्की के बोलू प्रांत के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट के एक होटल में लगी भीषण आग के बाद 24 घंटे के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस आग में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं, लोगों ने अपनी जिंदगी बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए. जानें पूरा मामला.

 तुर्की मे क्यों घोषित हुआ राष्ट्रीय शोक? ऐसी क्या आपदा आई बिल्डिंग की छत से कूदे लोग

Turkey: तुर्की के उत्तर पश्चिमी बोलू प्रांत में स्थित कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट होटल में लगी भीषण आग की वजह मृतकों की संख्या बढ़कर 76 हो गई. इस हादसे के सिलसिले में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने इसकी जानकारी दी. देश में बुधवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए येरलिकाया ने पुष्टि की कि खोज और बचाव अभियान पूरे किए जा चुके हैं. हिरासत में लिए गए लोगों में होटल मालिक भी शामिल है. मंत्री ने बताया, "दुर्भाग्य से, मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई. हमारी टीमों ने खोज और बचाव कार्य पूरा कर लिया. मामले की जांच जारी है."

राष्ट्रपति का बड़ा एक्‍शन
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. उन्होंने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'कल पूरे देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.' राष्ट्रपति ने कहा, "जिन लोगों ने किसी भी तरह से ऐसी आपदा को अंजाम दिया, जिनकी लापरवाही और गलती है, उन्हें कानून के सामने जवाबदेह ठहराया जाएगा." उन्होंने कहा कि घायलों में से 17 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, और अन्य घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

क्या है मामला
बता दें कि 12 मंजिला लकड़ी के होटल में स्थानीय समयानुसार 03:27 बजे आग लगी थी. होटल में बिजी होलीडे सीजन में 238 मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था थी. बोलू प्रांतीय गवर्नर अब्दुल अजीज आयडिन के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग चौथी मंजिल के रेस्तरां में लगी थी, जो ऊपर की ओर फैल गई. अलर्ट मिलने पर, शहर के केंद्र, करीबी जिलों और आस-पास के इलाकों से अग्निशमन दल, खोज और बचाव यूनिट और चिकित्सा दल भेजे गए.
तुर्की की अनादोलु एजेंसी ने बताया कि अधिकारियों ने आग बुझाने के प्रयासों के दौरान होटल से लगभग 230 मेहमानों को निकाला.

खौफ में कूदे लोग
स्थानीय अधिकारियों ने बताया, कई लोग घबराहट में होटल की इमारत से कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई. बोलू प्रांत के गवर्नर अब्दुलअजीज आयडिन ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आग की लपटों ने बहुत तेजी से होटल को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन दल, खोज और बचाव इकाइयां तथा चिकित्सा दल शहर मौके पर पहुंचे.

1978 से फेमस स्की एंड माउंटेन होटल
तुर्किए के न्याय मंत्री यिलमाज़ टुनक ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए बोलू प्रांत के मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय द्वारा एक न्यायिक जांच शुरू की गई है. इस जांच में छह लोक अभियोजक और पांच विशेषज्ञों की एक समिति बनाई गई है. कार्तलकाया रिसॉर्ट तुर्की के प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों में से एक है, जो स्की सीजन में हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह होटल 1978 से तुर्की के स्कीयर के लिए एक प्रमुख केंद्र रहा है. बोलू शहर, अंकारा और इस्तांबुल के बीच स्थित एक प्रमुख शहर है, और यह क्षेत्र स्की पर्यटन के लिए जाना जाता है. कोरोग्लू पर्वत की चोटी पर स्थित, बोलू शहर के केंद्र से 38 किमी दूर, अंकारा और इस्तांबुल से 180 किमी दूर, स्की एंड माउंटेन होटल 60,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. इनपुट आईएएनएस से भी

TAGS

Trending news