Time Traveler Predictions: बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस से भी खतरनाक भविष्यवाणी! 2023 में आएंगी ये 5 बड़ी आपदाएं
Advertisement

Time Traveler Predictions: बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस से भी खतरनाक भविष्यवाणी! 2023 में आएंगी ये 5 बड़ी आपदाएं

साल 2023 को लेकर बाबा वेंगा (Baba Vanga) और नास्त्रेदमस (Nostradamus) से भी डरावनी भविष्यवाणी खुद को टाइम ट्रैवलर (Time Traveler) कहने वाले एक शख्स ने की है. टाइम ट्रैवलर का दावा है कि वह साल 2858 से वापस लौटकर आया है.

Time Traveler Predictions: बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस से भी खतरनाक भविष्यवाणी! 2023 में आएंगी ये 5 बड़ी आपदाएं

Predictions Of Time Traveler: साल 2023 को लेकर बाबा वेंगा (Baba Vanga) और नास्त्रेदमस (Nostradamus) से भी डरावनी भविष्यवाणी खुद को टाइम ट्रैवलर (Time Traveler) कहने वाले एक शख्स ने की है. टाइम ट्रैवलर का दावा है कि वह साल 2858 से वापस लौटकर आया है. साल 2023 में 5 बड़ी आपदाएं धरतीवासियों को झेलनी पड़ेंगी. धरती पर एलियन (Alien) के हमले से लेकर मंगल ग्रह (Mars) पर बड़े बदलाव के बारे में इस स्वघोषित टाइम ट्रैवलर ने भविष्यवाणी की है. खुद को टाइम ट्रैवलर कहने वाले इस शख्स ने टिकटॉक पर नया वीडियो पोस्ट किया है और उसमें इस साल 5 बड़ी आपदाएं आने का दावा किया है. टाइम ट्रैवलर ने भविष्य को लेकर कई दावे किए हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं.

टाइम ट्रैवलर की भविष्यवाणी

विमान गायब होने का दावा

खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले शख्स का दावा है कि 30 मार्च, 2023 को वर्महोल में एक विमान गायब हो जाएगा. विमान में बैठे लोगों के लिए यह 6 सेकंड का समय होगा, लेकिन धरती पर रहने वालों के लिए यह 6 साल का वक्त होगा.

मंगल ग्रह पर होगी बड़ी घटना!

एक और दावे में टाइम ट्रैवलर ने कहा कि इसी साल मई महीने में मंगल ग्रह पर इंसान की हड्डियां पाई जाएंगी. जिसके बाद धरतीवासियों को मानना पड़ेगा कि मानव मूल रूप से मंगल ग्रह का रहने वाला है.

एलियन पर बड़ी भविष्यवाणी

टाइम ट्रैवलर ने ये भी दावा किया कि इसी साल धरती पर एलियन आ जाएंगे और कब्जा कर लेंगे. इंसानों और एलियन के बीच जंग हो सकती है.

टाइम ट्रैवलर ने ये भी कहा कि धरती पर रहने वाले 6 लोगों को सूर्य से महाशक्तियां मिलेंगी. अपने आखिरी दावे में स्वघोषित टाइम ट्रैवलर ने कहा कि एक टॉप सीक्रेट गवर्न्मेंट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे वैज्ञानिक पैरलल यूनिवर्स (Parallel Universe) के लिए एक पोर्टल खोलेंगे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news