Hamas Terrorist: फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल ने साफ कर दिया है कि यह युद्ध है. जिसने इजरायल पर हमला करने की जुर्रत की है उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.
Trending Photos
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का पुराना इतिहास है. फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल के ठिकानों को निशाना बनाना नई बात नहीं है लेकिन शनिवार 7 सितंबर को जो हुआ वो आश्चर्यजनक और खौफनाक दोनों था. इजरायल और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद को भी इस तरह के हमले की उम्मीद नहीं रही होगी.
इजरायल के इतिहास में सबसे बड़ा आतंकी हमला
अब तक के इतिहास में इस तरह से आतंकी हमले को दुनिया ने नहीं देखा होगा. गाजा पट्टी की तरफ से हमास के आतंकियों ने 500 से अधिक रॉकेट दागे जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है. यही नहीं हमास के आतंकी बाड़बंदी को तोड़ इजरायल की सड़कों पर आ धमके और फायरिंग शुरू कर दी. उस हमले को देख मुंबई हमलों की याद ताजा हो गई.
#BREAKING Hamas publishes video footage of its fighters using motorized hang gliders to infiltrate southern Israel. pic.twitter.com/TBNsJa9DOl
— Clash Report (@clashreport) October 7, 2023
दुश्मन को मिटा देंगे
हमास के नेता मोहम्मद दीफ ने रिकॉर्डेड संदेश में कहा कि ईश्वर से मदद मांग यह सब खत्म करने का फैसला किया है ताकि दुश्मन को खत्म कर सकें. इसे उसे ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड नाम भी दिया है. हमास ने हमले के पहले 20 मिनट में बड़ी संख्या में मिसाइल गोले दाग डाले. इससे पता चल रहा है कि इजरायल पर अटैक की वो लंबे समय से योजना बना रहे थे. खास बात यह भी है कि इजरायल में दाखिल होने के लिए पैराग्लाइडिंग का इस्तेमाल किया.आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी है. हाथ में हथियार है. खास बात यह कि ये आतंकी फायरिंग रेज में प्रैक्टिस कर रहे थे. इजरायल द्वारा बनाई दीवार को फांदने के लिए पैराग्लाडिंग का इस्तेमाल किया .ये आतंकी बाड़ और दीवार के जरिए इजरायल में दाखिल हो गए. इस तरह की तस्वीरों से पूरी दुनिया हैरान है.