अमेरिका में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले में शुक्रवार को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देते हुए कहा कि समलैंगिक लोग देश के सभी 50 राज्यों में विवाह कर सकते हैं।
Trending Photos
)
वॉशिंगटन : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले में शुक्रवार को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देते हुए कहा कि समलैंगिक लोग देश के सभी 50 राज्यों में विवाह कर सकते हैं।
इस आदेश को एलजीबीटी समुदाय के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है जो दशकों से अपने अधिकारों के लिए लड़ रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने चार की तुलना में पांच न्यायाधीशों के फैसले में कहा कि संविधान विवाह मामलों में समानता की गारंटी देता है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि ऐसा करके उन्होंने फिर से पुष्टि की है कि सभी अमेरिकी विधि के समान संरक्षण के हकदार हैं। सभी लोगों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए।