Parental Duties: बहुत से माता-पिता अपने करियर में व्यस्त रहते हैं. अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, इसलिए वो दादा-दादी की जगह प्रोफेशनल लोगों को ही बच्चों की देखभाल के लिए रखना पसंद करते हैं. इस देश में यही होता है लेकिन इसका खर्चा सुनकर बड़े बड़े हक्के-बक्के रह जाएंगे.
Trending Photos
Professional Child Companions: चीन के बारे में यूं ही नहीं कहा जाता है कि बच्चे पालने के मामले में वो दुनिया का सबसे महंगा देश है. मतलब वहां बच्चों की परवरिश बहुत महंगी है. अब इसी से संबंधित एक जबरदस्त रिपोर्ट सामने आई है. चीन में, करियर-ओरिएंटेड अमीर कपल अपने बच्चों की देखभाल के लिए प्रोफेशनल चाइल्ड कंपेनियन रख रहे हैं. ये वो लोग होते हैं जो नैनी का काम करते हैं. चौंकाने वाली बात है कि ये लोग हार्वर्ड, कैम्ब्रिज, त्सिंगुआ और पेकिंग यूनिवर्सिटी जैसे बड़े कॉलेजों से पढ़े हैं. ये सब बच्चों की नींद से लेकर उनके भावनाओं और खान-पान पर भी ध्यान रखते हैं.
असल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रोफेशनल पेरेंट्स बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, पढ़ाई और रोजमर्रा की जरूरतों पर ध्यान देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मनोविज्ञान के एक पीएचडी छात्र ने सैकड़ों चाइल्ड कंपेनियंस से बात की और पाया कि इनमें से ज़्यादातर हार्वर्ड, कैम्ब्रिज, त्सिंगुआ और पेकिंग यूनिवर्सिटी जैसे बड़े कॉलेजों से पढ़े हैं. इनके पास मास्टर डिग्री या उससे ऊंची डिग्री है, कई भाषाएं आती हैं और वो खेल-कूद में भी अच्छे हैं. कुछ को तो बच्चों के मनोविज्ञान की भी अच्छी जानकारी है.
बच्चों की ज़िंदगी में पूरी तरह शामिल
ये 'प्रोफेशनल चाइल्ड कंपेनियन' बच्चों की ज़िंदगी और उनकी भावनाओं में पूरी तरह शामिल हो जाते हैं. इनके काम में बच्चों को डॉक्टर के पास ले जाना, होमवर्क में मदद करना, उनके साथ घूमना-फिरना और उनकी भावनाओं का ख्याल रखना जैसे पारंपरिक मां-बाप वाले काम भी शामिल हैं. ये कितने घंटे काम करेंगे ये परिवार पर निर्भर करता है और ये काम घर पर रहकर या बाहर जाकर भी किया जा सकता है.
इनकी सैलरी भी तो जान लीजिए
दक्षिण-पश्चिम चीन में रहने वाली एक चाइल्ड कंपेनियन, सोंग सियू ने बताया कि वो हफ्ते के दिनों में शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक काम करती हैं. इस दौरान वो बच्चे को होमवर्क में मदद करती हैं और उन्हें फुटबॉल, फेंसिंग या तैराकी खेलने ले जाती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के 'प्रोफेशनल पेरेंट्स' को महीने में $1,400 से $4,100 यानी लगभग डेढ़ से साढ़े तीन लाख रुपये की सैलरी मिलती है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि चाइल्ड कंपेनियंस को आमतौर पर परिवार सीधे सोशल मीडिया से ही हायर करते हैं, यानी इसमें किसी एजेंसी की मदद नहीं ली जाती, जिससे इनकी सुरक्षा और कानूनी पहलुओं की समस्या हो सकती है.
प्रोफेशनल चाइल्ड कंपेनियन क्या होते हैं?
प्रोफेशनल चाइल्ड कंपेनियन वे लोग होते हैं जिन्हें पैसे लेकर बच्चों की देखभाल करने के लिए रखा जाता है. ये सिर्फ बच्चों की देखभाल ही नहीं करते बल्कि उनकी पढ़ाई, खेल-कूद और भावनात्मक जरूरतों का भी ख्याल रखते हैं. ये जैसे एक तरह के पेशेवर पालक होते हैं.
क्यों रखे जाते हैं ये कंपेनियन?
व्यस्त माता-पिता: आजकल कई माता-पिता अपने करियर में बहुत व्यस्त रहते हैं. ऐसे में उनके पास अपने बच्चों को पर्याप्त समय देने के लिए समय नहीं होता. इसलिए वे बच्चों की देखभाल के लिए प्रोफेशनल कंपेनियन रखते हैं. अच्छी शिक्षा: कई माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें. प्रोफेशनल कंपेनियन बच्चों को पढ़ाई में मदद करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं. अच्छा लालन-पालन: ये कंपेनियन बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं और उनका सही तरीके से पालन-पोषण करते हैं.