Advertisement
photoDetails1hindi

Jehane Thomas Dies: माइग्रेन ने ले ली टिकटॉकर की जान, 30 साल में छोड़ी दुनिया, मौत से पहले लिखी थी दर्द की कहानी

जहान थॉमस के सोशल मीडिया पेज पर करीब 72000 फॉलोवर्स हैं. उनके दोस्त एलिक्स रीस्ट द्वारा थॉमस के निधन की खबर शेयर करने से उनके चाहने वालों में उदासी छा गई है. अचानक आई इस बुरी खबर के बाद से उनके फैन्स स्तब्ध हैं.

 

1/5

टिकटॉक पर अपनी अदाओं से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन जहान थॉमस का महज 30 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वो माइग्रेन की समस्या से ग्रसित थीं. उनके निधन के बारे में उनके दोस्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी. 

 

2/5

जहान थॉमस के सोशल मीडिया पेज पर करीब 72000 फॉलोवर्स हैं. उनके दोस्त एलिक्स रीस्ट द्वारा थॉमस के निधन की खबर शेयर करने से उनके चाहने वालों में उदासी छा गई है. अचानक आई इस बुरी खबर के बाद से उनके फैन्स स्तब्ध हैं.

 

3/5

मौत से पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट में थॉमस ने अपने दर्द को बयां किया था. उन्होंने बताया था कि कुछ हफ्ते पहले उन्हें ऑप्टिक न्यूरिटिस का पता चला था. इस बीमारी के कारण आंख की ऑप्टिक तंत्रिका में सूजन आ जाती है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा था, 'कुछ महीने पहले ऑप्टिक न्यूरिटिस का इलाज हुआ था.' सोशल मीडिया स्टार ने आगे लिखा था, 'मैं अपने माता-पिता को बहुत-बहुत धन्यवाद कहकर धन्यवाद देना चाहती हूं, जो हमेशा बच्चों के साथ मेरी मदद करने के लिए मौजूद रहे.'

 

4/5

थॉमस के अचानक चले जाने से उनका परिवार अकेला पड़ गया है. उनके दो बच्चे हैं. हाल के उनके एक पोस्ट में थॉमस अस्पताल में बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में वो अपनी सर्जरी के बारे में बात कर रही हैं, वो बताती हैं कि उन्हें हिलने में भी मुश्किल होती है. 

 

5/5

थॉमस ने वीडियो में कहा था, 'बीमार होने की वजह से सिर ऊपर नहीं उठा सकती और चलने में भी असमर्थ हूं. यह दर्द बहुत बुरा है.'

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़