Advertisement
trendingPhotos957266
photoDetails1hindi

Beirut विस्‍फोट का एक साल: दिल दहलाने वाले हादसे ने Lebanon पर बरपाया था जमकर कहर

बेरूत (Beirut) के बंदरगाह (Port) पर हुए भयावह विस्‍फोट (Explosion) को एक साल पूरा हो गया है. इस विस्‍फोट ने लेबनान (Lebanon) को ऐसा दर्द दिया, जिससे आज भी यहां के लोग उबर नहीं पाए हैं. पहले ही आर्थिक तंगी और कोरोना के कारण बदहाली के हालात झेल रहे लेबनान पर इस विस्‍फोट ने जमकर कहर बरपाया था. इस हादसे की तस्‍वीरें (Photos) आज भी दिल दहला देती हैं. 

मलबे से बना 'द जेस्चर'

1/7
मलबे से बना 'द जेस्चर'

बेरूत विस्‍फोट के मलबे से लेबनानी कलाकार नदीम करम ने 'The Gesture' नाम से 25 मीटर लंबी स्टील की मूर्ति बनाई है. इस विस्‍फोट ने बेरूत को बहुत नुकसान पहुंचाया था. 

यूजीसी फुटेज का कंपायलेशन

2/7
यूजीसी फुटेज का कंपायलेशन

यह कंपायलेशन एक बिल्डिंग से फिल्‍माए गए यूजीसी फुटेज से ली गईं तस्‍वीरों से बनाया गया है. इसमें लेबनान की राजधानी बेरूत के बंदरगाह पर हुए रासायनिक विस्फोट के दौरान बना आग का गोला और उससे उठते हुए बादल दिखाई दे रहे हैं. 

आग की लपटों में जहाज

3/7
आग की लपटों में जहाज

बेरूत के विस्‍फोट की चपेट में आए कई जहाजों में आग लग गई थी. ऐसे ही एक जहाज से उठती आग की लपटों की फोटो.

चारों तरफ मलबा ही मलबा

4/7
चारों तरफ मलबा ही मलबा

रासायनिक विस्फोट के बाद बेरूत के बडे़ हिस्‍से में केवल मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा था. इसने कई घरों को मलबे में बदल दिया था. 

विस्‍फोट के बाद इलाके का एरियल व्‍यू

5/7
विस्‍फोट के बाद इलाके का एरियल व्‍यू

बेरूत बंदरगाह और उसके आस-पास के क्षेत्र में इस विस्‍फोट के कारण भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद कई देशों ने लेबनान को मदद भेजी थी. 

विस्फोट ने ली थीं कई जानें

6/7
विस्फोट ने ली थीं कई जानें

इस विस्‍फोट ने करीब डेढ़ सौ लोगों की जान ली थी और हजारों लोग घायल हुए थे. 

जान गंवाने वालों को किया याद

7/7
जान गंवाने वालों को किया याद

ब्राजील के पूर्व फुटबॉल स्टार रोनाल्डिन्हो ने लेबनान की सिविल डिफेंस के लोगों को श्रद्धांजलि दी है, जो पिछले साल ब्‍लास्‍ट में मारे गए थे. 

(सभी फोटोः एएफपी)

ट्रेन्डिंग फोटोज़