Advertisement
trendingPhotos2268495
photoDetails1hindi

T20 WC: 2007 में बने चैंपियन तो 2 बार सेमीफाइनल में हुए बाहर, टी20 वर्ल्ड कप में हर बार ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

India performance in T20 World Cup from 2007 to 2022: टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में अब कुछ दिन ही बाकी है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस बार यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. पहला मैच 1 जून (भारत में 2 जून) को मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा और 9 जून को पाकिस्तान से मुकाबला होगा. टीम इंडिया 2007 में चैंपियन बनी थी. उसके बाद से खिताब का इंतजार हो रहा है. इसके अलावा 2013 में भारत पिछली बार आईसीसी ट्रॉफी जीता था. रोहित शर्मा की सेना इस सूखे को समाप्त करने उतरेगी. हम आपको यहां बता रहे हैं कि हर बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है...

2007 टी20 वर्ल्ड कप: चैंपियन

1/8
2007 टी20 वर्ल्ड कप: चैंपियन

टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारत चैंपियन बना था. उसने सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात दी थी. उसके बाद फाइनल मुकाबले में चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को परास्त किया था. महेंद्र सिंह धोनी उस टीम के कप्तान थे.

2009 टी20 वर्ल्ड कप: सुपर-8

2/8
2009 टी20 वर्ल्ड कप: सुपर-8

इंग्लैंड में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2009 में भारत ग्रुप ए में था. उसके साथ बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें थीं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंच गई. इस राउंड में उसका मुकाबला इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज से हुआ. टीम इंडिया तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

2010 टी20 वर्ल्ड कप: सुपर-8

3/8
2010 टी20 वर्ल्ड कप: सुपर-8

टी20 वर्ल्ड कप 2009 का आयोजन वेस्टइंडीज में हुआ था. इस बार भारत ग्रुप सी में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ था. उसने दोनों मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज से हुआ. टीम इंडिया अपने तीनों मैच हार गई और टूर्नामेंट से सुपर-8 राउंड में बाहर हो गई.

2012 टी20 वर्ल्ड कप: सुपर-8

4/8
2012 टी20 वर्ल्ड कप: सुपर-8

श्रीलंका में पहली बार 2012 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ. ग्रुप ए में टीम इंडिया इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ थी. भारत ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की. सुपर-8 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से हुआ. भारत ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को हराया. खराब रनरेट के कारण टीम इंडिया तीसरे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई.

2014 टी20 वर्ल्ड कप: फाइनल

5/8
2014 टी20 वर्ल्ड कप: फाइनल

बांग्लादेश में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2014 में टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में अपने सभी मैच जीते थे. उसने वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को शिकस्त दे दी. भारत फाइनल में श्रीलंका को नहीं हरा पाया.

2016 टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल

6/8
2016 टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल

भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2016 में हुआ. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने सीधे सुपर-10 से शुरुआत की थी. उसके ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम थी. भारत 4 में से 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया. उसने पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया. टीम इंडिया को सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी. भारत इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच हार गया. महेंद्र सिंह धोनी का चैंपियन बनने का सपना टूट गया.

2021 टी20 वर्ल्ड कप: सुपर-12

7/8
2021 टी20 वर्ल्ड कप: सुपर-12

2021 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को मिली थी. कोविड-19 महामारी के कारण मैच देश में नहीं हुए. भारत ने अपनी मेजबानी के मैच दुबई और ओमान में करवाए. टीम इंडिया ने सीधे सुपर-12 से शुरुआत की. ग्रुप बी में भारत 5 में से 3 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रहा. वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई थी. उसने अफगानिस्तान, नामीबियान और स्कॉटलैंड को हराया था. टीम इंडिया को पहली बार किसी लिमिटेड ओवर्स (वनडे और टी20) के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा था.

2022 टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल

8/8
2022 टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2022 में हुआ. भारत बेहतर रैंकिंग के कारण सीधे सुपर-12 में पहुंचा. इस राउंड में उसने 5 में से 4 मैच जीते. भारत ने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हराने में सफल हुआ. उसे इकलौती हार साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली. इसके बाद सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की टीम का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ. इस मैच में भारत 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़