Pakistan News: तुरबत शहर में भयानक विस्फोट करके पाकिस्तान सेना को निशाना बनाया गया. जिसमें 5 जवानों की जान चली गई और 32 लोग घायल हो गए. इसे पाकिस्तान पर 2025 की पहली सर्किल स्ट्राइक बताया जा रहा है.
Trending Photos
Surgical Strike on Pakistan Army: जिस पाकिस्तान ने आतंकवाद की फैक्ट्री लगागर लाखों दहशतगर्दों को पाला पोसा. जिस नापाक मुल्क ने आतंकवादियों को पनाह देकर भारत पर हमले करवाए. उसी देश के कुछ लोग पाकिस्तान के लिए कैंसर जैसा नासूर बनते जा रहे हैं. इसका ताजा सबूत है पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर हुआ अटैक, जिसमें 5 पाकिस्तानी फौजियों की जान चली गई. इस हमले में 32 घायल बताए जा रहे हैं. उनमें अधिकांश की हालत गंभीर है.
पाकिस्तान पर 2025 की पहली सर्जिकल स्ट्राइक
पाकिस्तानी आर्मी को आतंकियों की बड़ी चुनौती है. ये पाकिस्तान पर 2025 की पहली सर्जिकल स्ट्राइक है. इस स्ट्राइक को भारत ने नहीं बल्कि किसी और ने अंजाम दिया. नए साल 2025 के पहले हफ्ते में ही वहां के कुछ लोगों ने पाकिस्तान की सेना को गहरा जख्म दिया है. आतंकियों ने पाकिस्तान की आर्मी के काफिले में बम धमाका किया है. जिसकी खबर पाकिस्तान के तमाम न्यूज़ चैनल ने ब्रेकिंग न्यूज़ के तौर पर दिखाई.
इस बम ब्लास्ट की EXCLUSIVE तस्वीरें सामने आई है. VIDEO में देखा जा सकता है कि हाइवे पर ट्रकों, बसों और कारों का काफिला गुजर रहा है. बस के आगे एक गाड़ी चल रही है, तभी बस में जोरदार धमाका होता है और बस के परखच्चे उड़ जाते हैं. पूरे इलाके में अफरातफरी और चीखपुकार मच जाती है. चारों ओर आग की लपटें उठती नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- इस बार पाकिस्तान को कोई न बचा पाएगा, PoK हासिल करने के लिए यूपी में बना 'महाप्लान'
पाकिस्तानी सेना के काफिले में ब्लास्ट
ये बम धमाका पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में हुआ है. यहां तुरबत शहर में भयानक विस्फोट करके पाकिस्तान की सेना के काफिले को निशाना बनाया गया. जिसमें 5 जवानों की जान चली गई और 32 लोग घायल हो गए.
पाकिस्तानी यूट्यूबर फखर यूसुफजई ने इस वाकये को अफसोसनाक बताते हुए बहुत कुछ कहा है.
बलूचिस्तान में धमाका करके पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाने की हिमाकत जिसने की है. उस संगठन का नाम है -
BLA - बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी
ये वही गुट है जो पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की हुकूमत का सबसे बड़ा दुश्मन है और उन तमाम बलोचों का हिमायती है जो पाकिस्तानी आर्मी के अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें फतह मिली है. हमले को बीएलए के आत्मघाती हमलावर दस्ते मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया है. ये संगठन बीते चंद महीनों में पाकिस्तान को कई गहरे जख्म दे चुका है. बलोचिस्तान में कई बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है.
पिछले महीने भी इस गुट ने तुरबत शहर में ही धमाका किया था. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 4 लोग घायल हुए थे. अब यहां
ध्यान देने वाली बात है कि जब से अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आई है. तब से बीएलए ने पाकिस्तान की सेना के नाम में दम कर दिया है. इन लोगों ने पाकिस्तान में लगातार बम धमाके कराके उनकी नाक में दम कर दिया है. बीते एक साल में BLA ने 302 हमलों को अंजाम दिया है. जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
पाकिस्तानी आर्मी चीफ को सीधी चुनौती
लेकिन इस बार इस संगठन ने पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाकर पाकिस्तानी आर्मी के जनरल मुनीर को सीधा चैलेंज दिया है. क्योंकि जिस बलोचिस्तान में ये धमाका हुआ है. वहां के बाशिंदे दशकों से से पाकिस्तान से आजाद होने की जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में बलोचिस्तान पर कंट्रोल रखना और यहां की सुरक्षा पाकिस्तानी सेना के लिए बड़ी चुनौती है. बलोचिस्तान में हालात बिगड़ रहे हैं और ये सूबा पाकिस्तान के कंट्रोल से बाहर होता नजर आ रहा है. इसका मतलब है कि बूटों के दम पर अब पाकिस्तान ज्यादा दिन तक बलूचों की आवाज को दबा नहीं सकेगा.