ट्रंप के साथ काम करने को तैयार हैं जिनपिंग! दबी जुबान में वजह भी बता दी
Advertisement
trendingNow12518011

ट्रंप के साथ काम करने को तैयार हैं जिनपिंग! दबी जुबान में वजह भी बता दी

US China Relation: चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि वह अमेरिका के नए प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. यह दोनों के संबंधों के अलावा मानवता और भविष्‍य के लिए जरूरी है.

ट्रंप के साथ काम करने को तैयार हैं जिनपिंग! दबी जुबान में वजह भी बता दी

Trump and Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और कहा कि ''वह अमेरिका के नए प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.'' एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने यह मुलाकात की. जिनपिंग ने बैठक में कहा, ''चीन और अमेरिका के संबंध न केवल दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह मानवता और भविष्य के लिए भी अहम हैं. लिहाजा सोच-समझ कर चयन करें और  दो प्रमुख देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए सही रास्ता तलाशें.''

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!

आयात वाले बयान पर जताई चिंता

जिनपिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप का नाम लिए बिना चुनाव प्रचार के दौरान आयात के संबंध में दिए गए उनके बयान पर चिंता जाहिर की और कहा कि इससे दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ सकता है. चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ''चीन, अमेरिका के नए प्रशासन के साथ सहयोग बढ़ाने और मतभेदों को दूर कर काम करने के लिए तैयार है जिससे दोनों देशों के लोगों को इसका लाभ मिल सके.''

यह भी पढ़ें: खत्‍म हो गई थीं मिसाइलें, फिर भी मार गिराए ईरान के 70 ड्रोन, अमेरिकी पायलट ने सुनाया खौफनाक अनुभव

सहमति भले नहीं रही पर बातचीत में स्‍पष्‍टता
वहीं जो बाइडेन ने भी अमेरिका-चीन संबंधों पर विस्तार से बातचीत की. बाइडेन ने कहा, ''हम हमेशा एक-दूसरे से सहमत नहीं होते, लेकिन हमारी बातचीत हमेशा स्पष्ट रही है.'' बाइडन ने आगे कहा, ''हम दोनों के बीच हुई यह बैठक उन सभी गलत अनुमानों पर रोक लगाती है और यह सुनिश्चित करती है कि दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा संघर्ष में नहीं बदलेगी.''

यह भी पढ़ें: हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं का होगा मान‍सिक इलाज! ऐसा क्‍यों कर रहा ये देश?

बता दें कि अमेरिका के साथ चीन के रिश्‍ते पहले ही ठीक नहीं रहे हैं. उस पर ट्रंप का चीन विरोधी रवैया और अब उनकी केबिनेट में चीन के कई धुर विरोधियों का आना ड्रैगन को डराने के लिए काफी है. (एपी)  

 

Trending news