अब दुनिया को अपना 'अजूबा' दिखाने वाला है चीन, पहली बार सामने लाएगा फाइटर प्लेन J-35A
Advertisement
trendingNow12502102

अब दुनिया को अपना 'अजूबा' दिखाने वाला है चीन, पहली बार सामने लाएगा फाइटर प्लेन J-35A

China News: इसकी चर्चा दुनिया में काफी समय से हो रही है, इसे अमेरिकी फाइटर जेट एफ-35 का चीनी जवाब माना जा रहा है. चीनी सेना का दावा है कि यह विमान स्टील्थ तकनीक से लैस है, जो इसे रडार की पकड़ से बाहर रखता है.

अब दुनिया को अपना 'अजूबा' दिखाने वाला है चीन, पहली बार सामने लाएगा फाइटर प्लेन J-35A

J-35A fighter Jet: चीन आए दिन कुछ ना कुछ अजूबा करने की कोशिश करता रहता है. इसी कड़ी में अब चीनी वायुसेना पहली बार अपने अत्याधुनिक जे-35ए फाइटर प्लेन को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने जा रही है. चीनी वायुसेना के प्रवक्ता श्ये फंग ने बताया कि यह विमान स्टील्थ तकनीक से लैस है. अगले हफ्ते शुरू होने वाले 15वें 'एयर शो चाइना' में प्रदर्शित किया जाएगा. यह आयोजन दक्षिण चीन के झुहाई शहर में 12 से 17 नवंबर तक चलेगा, जिसमें चीनी वायुसेना अपनी नवीनतम तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी.

एयर शो में जे-35ए

असल में इस एयर शो में जे-35ए के साथ ही एचक्यू-19 मिसाइल, और उन्नत टोही और लड़ाकू ड्रोन भी पहली बार प्रस्तुत किए जाएंगे. श्ये फंग के अनुसार, एयर शो में कई रोमांचक ऐरोबैटिक प्रदर्शन होंगे, जिनमें चीन के जाने-माने फाइटर विमान जे-20 और जे-16 भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, वाईवाई-20 ए विमान हवा में रिफ्यूलिंग का प्रदर्शन करेगा और कार्गो विमान वाई-20 भी दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगा.

अमेरिकी फाइटर जेट का चीनी जवाब

जे-35ए विमान की चर्चा दुनिया में काफी समय से हो रही है, इसे अमेरिकी फाइटर जेट एफ-35 का चीनी जवाब माना जा रहा है. चीनी सेना का दावा है कि यह विमान स्टील्थ तकनीक से लैस है, जो इसे रडार की पकड़ से बाहर रखता है, जिससे यह दुश्मन के क्षेत्र में बिना देखे प्रवेश कर सकता है. चीनी वायुसेना के कर्नल नियू वेंबू ने बताया कि जे-35ए एक मीडियम साइज़ का लड़ाकू विमान है जो मल्टीरोल क्षमताओं से युक्त है और कई तरह की भूमिकाओं का निर्वहन कर सकता है.

पाकिस्तान ने भी खरीद लिया

खास बात यह है कि जे-35ए विमान को पाकिस्तान ने भी खरीद लिया है और जल्द ही इसकी आपूर्ति शुरू हो जाएगी. पाकिस्तानी पायलट भी इस विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिससे चीन और पाकिस्तान के सैन्य सहयोग में एक नया आयाम जुड़ रहा है. यह विमान पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है.

 'एयर शो चाइना'

बता दें कि 11 नवंबर को चीनी वायुसेना अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रही है, और इस विशेष अवसर पर इन अत्याधुनिक विमानों का सार्वजनिक प्रदर्शन चीन की बढ़ती सैन्य ताकत और आधुनिक तकनीकी प्रगति को दर्शाता है. 'एयर शो चाइना' में होने वाले ये प्रदर्शन और नई सैन्य तकनीकें दुनिया को एक संदेश देने के साथ-साथ चीन की रक्षा शक्ति का भी प्रदर्शन हैं.

Trending news