Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में कुदरत की विनाश लीला, सड़कों पर लाशों का अंबार; अब तक 2300 से ज्यादा की मौत
topStories1hindi1560556

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में कुदरत की विनाश लीला, सड़कों पर लाशों का अंबार; अब तक 2300 से ज्यादा की मौत

Earthquake in Syria-Turkey: तुर्की के उप-राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने कहा कि अब तक 1,700 से ज्यादा इमारतें तहस-नहस हो गई हैं और 6.6 की अधिकतम तीव्रता के साथ शुरुआती झटकों के बाद कम से कम 78 लगातार भूकंप दर्ज किए गए. सीरिया में 810 लोगों की जान चली गई और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हैं.

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में कुदरत की विनाश लीला, सड़कों पर लाशों का अंबार; अब तक 2300 से ज्यादा की मौत

Turkey-Syria Earthquake Today: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के कारण अब तक 2300 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं. रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में हजारों लोग घायल हो गए हैं. तुर्की में अब तक 1498 और सीरिया में 810 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को आया भूकंप तुर्की में 7.9 तीव्रता के भूकंप के बाद से सबसे शक्तिशाली माना जाता है, जो 1939 में पूर्वी एरजि़नकन प्रांत में आया था, जिसमें 33,000 लोग मारे गए थे. 


लाइव टीवी

Trending news