'मुझे वोट दिया है तो मेरे मालिक नहीं बन गए', बारामती में क्यों अजित पवार ने खो दिया आपा?
Advertisement
trendingNow12589930

'मुझे वोट दिया है तो मेरे मालिक नहीं बन गए', बारामती में क्यों अजित पवार ने खो दिया आपा?

Ajit Pawar In Maharashtra Baramati: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार विदेश दौरे के बाद बारामती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपना आपा खो दियाए जब एक वोटर ने अपनी समस्या के बारे में उनको बताया. पवार ने वोटर को हड़काते हुए कहा कि आपने वोट दिया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप मेरे मालिक हैं. जानें पूरी बात.

 

'मुझे वोट दिया है तो मेरे मालिक नहीं बन गए', बारामती में क्यों अजित पवार ने खो दिया आपा?

Why Ajit Pawar lost his cool at Baramati event: महाराष्ट्र के  उपमुख्यमंत्री अजित पवार रविवार को बारामती में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए अपना आपा खो बैठे. यह घटना उस समय हुई जब उनके समर्थकों ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर कई सारे शिकायतों के पत्र ‌दिए. इसके बाद झल्लाकर पवार ने कहा, "आपने मुझे वोट दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे मालिक बन गए हैं. क्या आपने मुझे अब खेत मजदूर बना दिया है?" अजित पवार का ये बयान अब राजनीतिक गलियारों की सुर्खियां बन चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव के पहले जनता के हित की बात करने वाले नेता चुनाव के बाद जनता के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. इसकी चर्चा हो रही है.

बारामती पहुंचे थे डिप्टी सीएम पवार
दरअसल बारामती की इस सभा में अलग अलग तहसीलों और गांवो से किसान अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. जिनके समाधान की आस सबको थी. किसानों को उम्मीद थी कि जनसमस्याओं को अजित पवार सुनेंगे. और इन समस्याओं को सॉल्व करने को लेकर कुछ कदम उठाएंगे. लेकिन डिप्टी सीएम का ये रवैया देखकर हर कोई हैरान रह गया.

अजित पवार के बयान पर क्या बोले मंत्री संजय शिरसाट
बयान के बाद वहां का माहौल कुछ गंभीर हो गया. जिसको देखते हुए कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने पूरा मोर्चा संभाला, और बचाव करते हुए कहा कि कभी-कभी जनप्रतिनिधि जब काम कर रहा होता है तो कुछ मतदाता कुछ मुद्दों पर अपनी जिद करने लगते हैं, लेकिन उसमें जनप्रतिनिधि के ही कमेंट्स या बयानों को हाईलाइट किया जाता है जबकि वोटर्स का बर्ताव कहीं नहीं दिखाया जाता.

बारामती विधानसभा में और क्या कहा अजित पवार ने?
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार ने पूरा रविवार बारामती में कार्यक्रमों में भाग लिया. उनमें से एक में उन्होंने तहसील में रियल एस्टेट बाजार के विस्तार की संभावनाओं के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सुनेत्रा के लोकसभा चुनाव हारने के बाद बाजार में गिरावट आई थी. हालांकि, बारामती विधानसभा सीट जीतने के बाद बाजार में फिर से उछाल आया है. उन्होंने कहा, "बारामती का रियल एस्टेट बाजार बढ़ रहा है, लेकिन मुंबई और पुणे के बड़े डेवलपर्स अभी तक इसमें प्रवेश नहीं कर पाए हैं. जब बारामती के लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, तो इससे रियल एस्टेट को मदद मिलेगी और फिर हम देखेंगे कि बड़े खिलाड़ी तहसील में अपनी परियोजनाएं स्थापित करेंगे."

पवार बनाम पवार की लड़ाई पर क्या बोले?
उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि बारामती में पवार बनाम पवार की लड़ाई ने रियल एस्टेट कारोबार को प्रभावित किया है. सुनेत्रा की हार का जिक्र करते हुए अजित पवार ने कहा, "लोकसभा के नतीजों के बाद, रियल एस्टेट डीलिंग से जुड़े कुछ लोग सोच रहे थे कि आखिर हुआ क्या है। मुझे लगता है कि मुझे (विधानसभा चुनाव में) एक लाख से अधिक वोटों की बढ़त मिली क्योंकि लोग यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मैं सरकार का हिस्सा बनूं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news