Maldives News in Hindi: मालदीव के संसदीय चुनाव में जीत मिलते ही राषट्रपति मोहम्मद मुइज्जू घमंड में आ गए हैं. रिजल्ट के बाद अपने पहले विजय भाषण में उन्होंने नाम लिए बिना एक बार फिर भारत पर तंज कस दिया.
Trending Photos
India Maldives Latest Update: चीन परस्त मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने संसदीय चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. इसके बाद उन्होंने इशारों में एक बार फिर भारत पर तंज कसा है. मुइज्जू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अब पता चल गया होगा कि विशेष रूप से ‘संप्रभुता और स्वतंत्रता’ के मुद्दे पर इस देश के लोग क्या चाहते हैं. चीन समर्थक मुइज्जू ने यह बयान सोमवार को पार्टी के एक विजय समारोह में दिया.
'दुनिया को पता चल गया कि मालदीव क्या चाहता है'
सनडॉटएमवी समाचार पोर्टल के अनुसार, राष्ट्रपति मुइज्जू ने किसी देश का नाम लिये बिना कहा कि संसदीय चुनाव यह भी साबित करता है कि मालदीव ‘विदेशी बल प्रयोग के बिना अपने भविष्य को चुनने के लिए स्वायत्तता चाहता है.’ राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, ‘गुप्त एजेंडा रखने वालों के लिए भी स्पष्ट हो गया है कि मालदीव क्या चाहता है.’
मुइज्जू ने कहा, ‘मालदीव के बाहर हर कोई...अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सभी के लिए यह अब स्पष्ट हो गया है कि हम अपने मुद्दों को खुद से करना चाहते हैं.’ उन्होंने अपने विजय भाषण में किसी देश का नाम नहीं लिया था. हालांकि, मुइज्जू और पीएनसी के अन्य नेताओं ने बार-बार आरोप लगाया था कि भारत ने अतीत में इसके आंतरिक मामलों को प्रभावित किया है.
इस्लाम के सिद्धांतों का पालन जारी रखेगा मालदीव- मुइज्जू
सोमवार के अपने संबोधन में मुइज्जू ने यह भी दावा किया कि चुनाव परिणाम इसका सबूत है कि मालदीव अपने भविष्य को गढ़ने में इस्लाम और इसके सिद्धांतों का अनुसरण करना जारी रखेगा. इस बीच, स्पीकर मोहम्मद असलम ने ऐलान किया कि संसद के नवनिर्वाचित सदस्यों को 28 मई को शपथ ग्रहण दिलाई जाएगी.
मोहम्मेद मुइज्जू के नेतृत्व वाली पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) ने रविवार को हुए संसदीय चुनाव में 93 में से 68 सीटों पर जीत हासिल की है. वही उनके गठबंधन सहयोगियों मालदीव नेशनल पार्टी (MNP) ने एक और मालदीव डेवलपमेंट अलायंस (MDA) ने दो सीट जीतीं. इस तरह PNC और उसके सहयोगी दलों को संसद (पीपुल्स मजलिस) में दो-तिहाई से अधिक बहुमत हासिल हुआ है. वहीं भारत समर्थक माने जाने पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) को केवल 15 सीट पर जीत मिली.
मुइज्जू को संसद में बहुमत मिलने के मायने?
मुइज्जू की पार्टी को संसद में बहुमत मिलने का मतलब है किअब उनका न केवल सांसदों पर बल्कि संसद पर भी नियंत्रण होगा, जो कानूनों का अनुमोदन करती है. अभी तक संसद में मुइज्जू का विरोधी गठबंधन बहुमत में था, जिससे कई बार सरकार और संसद में टकराव के कई उदाहरण देखने को मिले थे.
संसदीय चुनाव में PNC को मिले ‘प्रचंड बहुमत’ को मुइज्जू की चीन समर्थक विदेश नीति को मजबूत समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है. हिंद महासागर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित इस द्वीपीय राष्ट्र के चुनाव नतीजों पर भारत और चीन, दोनों देश करीबी नजर रखे हुए थे. मुइज्जू की पार्टी की जीत को चीन के फायदे के रूप में देखा जा रहा है. वहीं भारत शांत है और उसकी ओर से इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
मालदीव के नतीजों पर भारत शांत लेकिन चौकस
माना जा रहा है कि वह अफगानिस्तान की तरह मालदीव के लोगों की मदद करना जारी रखेगा और वहां हालात बदलने का इंतजार करेगा. इसके साथ ही हिंद महासागर में दखल बढ़ा रहे चीन को टक्कर देने के लिए लक्षद्वीप के विकास और श्रीलंका- मॉरीशस को प्रोत्साहन भी देता रहेगा. भारत की यह रणनीति अफगानिस्तान में खासी कामयाब साबित हुई है. तालिबान के सत्ता में आने के बावजूद भारत का वहां के लोगों से बराबर का संपर्क बना हुआ है और वह अफगानिस्तान के बड़े मददगार देशों में से एक है.
पिछले साल सत्ता में आए थे मोहम्मद मुइज्जू
मुइज्जू (45) देश से भारतीय सैनिकों को वापस भेजने के अपने वादे के सहारे सत्ता में आए और नवंबर 2023 में पदभार संभालने के बाद चीन का दौरा किया तथा बीजिंग के साथ रक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में माले के संबंध प्रगाढ़ किए. संसदीय चुनाव से पहले, सोलिह की पार्टी MDP ने भारत के साथ संबंध बहाल करने की हिमायत की थी.
मुइज्जू ने कहा, ‘हम एक गौरवशाही राष्ट्र हैं जो संप्रभुता और स्वतंत्रता से प्रेम करता है जिसे हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भी प्रदर्शित किया है.’’ मुइज्जू ने मालदीव को उपहार में दिये तीन विमानन प्लेटफॉर्म पर तैनात 88 भारतीय सैन्य कर्मियों की स्वदेश वापसी के लिए दबाव बनाया. तीन में दो बैच मालदीव से जा चुके हैं.
(एजेंसी भाषा)