Israel-Hamas War: ‘करारा तमाचा पड़ेगा’ - हिजबुल्लाह ने इजरायल को दी धमकी, इस बात पर भड़का
Advertisement
trendingNow12068646

Israel-Hamas War: ‘करारा तमाचा पड़ेगा’ - हिजबुल्लाह ने इजरायल को दी धमकी, इस बात पर भड़का

Israel-Hamas War News: इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बादे से इजरायली सेना और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के बीच लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर सीमा पर लगभग रोज गोलीबारी हुई है.

Israel-Hamas War: ‘करारा तमाचा पड़ेगा’ - हिजबुल्लाह ने इजरायल को दी धमकी, इस बात पर भड़का

Hezbollah-Israel: गाजा में जारी युद्ध के बीच लेबनानी आतंकी ग्रुप हिजबुल्लाह ने इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर संघर्ष बढ़ा तो उसके ‘चेहरे पर करारा तमाचा पड़ेगा.’ बता दें इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बादे से इजरायली सेना और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के बीच सीमा पर लगभग रोज गोलीबारी हुई है.

एएफपी टैली के अनुसार, इजरायल ने बार-बार सीमावर्ती गांवों पर बमबारी की है. इन हमलों की वजह से लेबनान में कम से कम 142 हिजबुल्लाह लड़ाकों सहित 195 से अधिक लोग मारे गए हैं. वहीं इजरायली सेना का कहना है कि  इजरायल के 15 लोग मारे गए हैं, जिनमें से नौ सैनिक और छह नागरिक शामिल थे.

हिजबुल्लाही की इजरायल की धमकी
एएफपी के मुताबिक लेबनान के हिजबुल्लाह ग्रुप के नंबर दो, नईम कासिम ने एक बयान में कहा, ‘अगर इजरायल ने अपने हमले बढ़ाने का फैसला किया, तो उसे जवाब में चेहरे पर एक करारा तमाचा मिलेगा.’

कासिम ने कहा कि सीमा पर स्थिरता की कोई भी बहाली ‘गाजा में आक्रामकता की समाप्ति’ पर निर्भर है.  उन्होंने कहा, ‘दुश्मन को पता होना चाहिए कि हम तैयार है,  हम इस सोच के साथ  तैयारी कर रहे हैं कि हम पर अंतहीन हमले हो सकते हैं.’

शुक्रवार को भी किए इजरायल ने हमले
आधिकारिक लेबनानी समाचार एजेंसी एनएनए और प्रभावित बॉर्डर कम्युनिटी के मेयर ने जानकारी दी कि दक्षिणी लेबनान में शुक्रवार को इजरायली हवाई हमले किए गए. हमलों में कम से कम तीन घर ‘पूरी तरह से तबाह’ गए. इसके बाद ही हिजबुल्लाह की तरफ से यह बयान आया है.

एजेंसी ने बताया कि इजरायल-लेबनान सीमा के पास एक गांव कफर किला में इजराइली एयरफोर्स ने शुक्रवार सुबह चार घरों को निशाना बनाया. इनमें से तीन घर पूरी तरह से तबाह हो गए. एनएनए ने कहा कि पांचवें घर को भी तोपखाने से निशाना बनाया गया.

इजरायली सेना ने कही यह बात
इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने कफर किला सेक्टर में ‘हिजबुल्लाह निगरानी चौकियों और आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ हवाई हमले किए और तोपखाने और टैंक से गोलाबारी की.’

गांव के मेयर हसन चिटे ने एएफपी को बताया, ‘कफर किला में लगभग 100 निवासी बचे हैं, हालांकि संयोग से, जब बमबारी हुई, तो तबाह हुए घर खाली थे.’

Trending news