Iran Hijab row: महसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद ईरान (Iran) के कई शहरों में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. ईरान के सुप्रीम लीडर की एक बड़ी तस्वीर में भी आग लगाने की बात सामने आई है.
Trending Photos
Iran News: ईरान (Iran) में हिजाब (Hijab) के खिलाफ प्रदर्शन जोरों पर है. बड़ी संख्या में महिलाएं, युवती महसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत और हिजाब का विरोध कर रही हैं. इस बीच, तेहरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई की एक बड़ी तस्वीर को जलाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान लोग 'मुल्लाओं को जाना होगा' के नारे में भी लगाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral) हुए हैं जिसमें महिलाएं हिजाब जलाती और अपने बाल काटती हुई दिख रही हैं. हालांकि ईरान में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन (Hijab Protest) से खुश नहीं हैं. ईरान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सड़क पर जा रही महिला को सरेआम थप्पड़ मारता दिख रहा है. हालांकि जब वो जाने लगता है तो लोग उसे पकड़कर उसकी कुटाई कर देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
أكبر صورة لخامنئي في إيران تم حرقها الآن #مهسا_امینی#MahsaAmini #IranProtests pic.twitter.com/ZDl0cTEvt5
— محمد مجيد الأحوازي (@MohamadAhwaze) September 21, 2022
महिला को मारने वाले को गुस्साई भीड़ ने पीटा
बता दें कि ईरान में मोरलिटी के नाम पहले महिलाओं के साथ सरेआम मारपीट करना आम था. लेकिन अब ईरान में हालात बदल गए हैं. महिला को थप्पड़ मारने वाला शख्स वहां से चुपचाप निकल नहीं सका. लोगों ने उसे पकड़ा और पीट दिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला सड़क पर जा रही थी. एक शख्स सड़क पर अपनी बाइक खड़ी करता है और महिला की तरफ जाता है. इसके बाद वो महिला को थप्पड़ जड़ देता है और आराम से अपनी बाइक पर आकर बैठ जाता है. जब वह वहां से जाने लगता है, तभी एक आदमी पीछे दौड़कर आता है और उसको पकड़ लेता है. फिर महिलाएं और बाकी लोग भी वहां आ जाते हैं और उसको पीटने लगते हैं.
The internet is now being cut in Iran because they don’t want people to see things like this: a man slaps a woman and thinks he can calmly walk away. Where such actions were commonplace before, there are now dire consequences - significantly handed out by other men. pic.twitter.com/iQ2llURxLS
— Omid Djalili (@omid9) September 21, 2022
हिजाब के खिलाफ सड़कों पर ईरानी महिलाएं
गौरतलब है कि महसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं हिजाब के खिलाफ सड़कों पर हैं और ‘स्वतंत्रता’ के नारों के बीच कई महिलाओं ने सरेआम हिजाब जलाए. कुछ लोग शासन पर इस्लामी धर्मगुरुओं का प्रभाव खत्म किए जाने को लेकर आवाज उठा रहे हैं. राजधानी तेहरान से लेकर महसा अमीनी के कुर्द शहर साकेज़ तक कम से कम 13 शहरों में हजारों ईरानी लोग सामाजिक और राजनीतिक दमन का आरोप लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
हिंसा में हो चुकी है इतने लोगों की मौत
जान लें कि ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 26 तक हो सकती है. देश की महिलाएं हिजाब के खिलाफ सड़कों पर उतर आई हैं. कई ईरानी शहरों और कस्बों में विरोध का स्तर स्पष्ट नहीं है. यह आंदोलन 2019 के आंदोलन के बाद व्यापक अशांति को दर्शाता है.
बता दें कि ईरान में मौजूदा हिंसा उत्तर-पश्चिमी कुर्द शहर की युवती महसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद शुरू हुई, जिसे पिछले हफ्ते तेहरान में देश की मोरलिटी पुलिस ने सख्त ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसकी मौत पर पश्चिमी देशों और संयुक्त राष्ट्र ने ईरान की तीखी निंदा की है और घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है.
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)